West Indies

West Indies: वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज के घर में होने वाले इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। जमैका किंग्स्टन में हो रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज ने विकेट की गिल्लियों को खूब उड़ाया। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टीक नहीं पाए।

15.5 ओवर में 5 रन देकर झटके 4 विकेट

West Indies

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज (Westindies) के गेंदबाज ने बांग्लादेश को खूब परेशान किया। वेस्टइंडीज (Westindies) के युवा गेंदबाज जेडन सील्स ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते। बता दें सील्स ने क्रिकेट जगत का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सील्स ने इस मुकाबले में महज 15.5 ओवर में केवल 5 रन दे कर विपक्षी खेमे के 5 विकेट झटके।

164 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

बता दें इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन जेडन ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया और टीम को 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया। मुकाबले की पहली पारी में बांग्लादेश केवल 164 रनों पर ही सिमट गई और पवेलियन लौट गई।

टूटा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (Westindies) के बीच हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी का परिचय देते हुए  15.5 ओवर में केवल 5 रन देकर 4 विकेट लिए। इस पारी में उनका इकॉनमी 0.31 की थी, जोकि बेहद ही शानदार है। क्रिकेट जगत में 1978 के बाद यह बेस्ट इकॉनमी स्पेल था।

जेडन सील्स का क्रिकेट करियर

बात करें जेडन के टेस्ट करियर की तो उन्होंने वेस्टइंडीज (Westindies) के  लिए टेस्ट करियर में 16 मुकाबले खेले हैंं। जिसकी 30 पारियों में 23.20 की औसत और 3.56 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 में पदार्पण किया था।

यह भी पढ़ें: धोनी नहीं बल्कि ये बुढ़ा भारतीय खिलाड़ी खेलेगा अपना अंतिम IPL, इस सीजन के बाद पक्का कर सकता संन्यास का ऐलान