Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W…’, वेस्टइंडीज की थू-थू हो गई, पॉवेल-ब्रावो के होते बना शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे में 18 रन पर ऑल आउट हुई टीम

'W,W,W,W,W...', West Indies got defeated, shameful record made due to Powell-Bravo, team all out for 18 runs in ODI

West Indiesवो कहते हैं न क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो क्रिकेट इतिहास में शर्मनाक रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो जाती हैं। और ऐसा ही कुछ हुआ वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ, जब वेस्टइंडीज (West Indies) टीम मात्र 18 रन पर ऑल आउट हो गई। और तो और यह नजारा किसी T20 मुकाबले का नहीं, बल्कि ODI प्रारूप का था। इस रिकॉर्ड ने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया और वेस्टइंडीज (West Indies) की साख पर सवाल खड़े कर दिए। तो आइये विस्तार से वेस्टइंडीज (West Indies) की इस पारी में जाने। 

18 रन पर सिमटी पूरी वेस्टइंडीज टीम

W,W,W,W,W...', वेस्टइंडीज की थू-थू हो गई, पॉवेल-ब्रावो के होते बना शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे में 18 रन पर ऑल आउट हुई टीम 1दरअसल, 2007 में खेले गए KFC कप के मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 टीम का सामना बारबाडोस से हुआ। ऐसे में उम्मीद थी कि पॉवेल, ब्रावो जैसे दिग्गजों की मौजूदगी से युवा वेस्टइंडीज (West Indies) टीम प्रेरित होगी और दमदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन मैदान पर नजारा बिल्कुल उल्टा देखने को मिला था था। क्यूंकि बल्लेबाजों की परेड लग गई और पूरी वेस्टइंडीज (West Indies) टीम केवल 14.3 ओवर में 18 रन पर ढेर हो गई।

Also Read – 6,6,6,6,6,6……पृथ्वी शॉ ने मैदान में मचाया कोहराम, सिर्फ 153 गेंदों पर जड़ डाले 244 रन

W,W,W,W,W..', क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 18 रन पर पूरी टीम ऑल आउट 1

बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) के किसी भी बल्लेबाज ने 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया।

  • शमर ब्रूक्स – 7 रन (टीम के टॉप स्कोरर)
  • बाकी सभी बल्लेबाज – 5 रन से नीचे
  • 7 खिलाड़ी – बिना खाता खोले आउट

लगातार विकेट गिरते रहे और ऐसा लग रहा था जैसे बल्लेबाज पिच पर टिकने के बजाय जल्द-से-जल्द पवेलियन लौटने की होड़ लगा रहे हों।

गेंदबाजों का जलवा

तो वहीं बारबाडोस के गेंदबाजों ने इस मैच को ऐतिहासिक बना दिया। खासकर पेड्रो कोलिन्स ने अपने घातक स्पेल से वेस्टइंडीज (West Indies) की कमर तोड़ दी।

  • पेड्रो कोलिन्स – 7.3 ओवर, 2 मेडन, 11 रन देकर 7 विकेट
  • बाकी गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की और दबाव बनाए रखा।

कोलिन्स के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

बारबाडोस की आसान जीत

लिहाज़ा, वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम जहां केवल 18 रन बना सकी, वहीं बारबाडोस को जीत के लिए केवल 19 रन चाहिए थे। उन्होंने यह लक्ष्य 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यानी मुकाबला एकतरफा रहा और वेस्टइंडीज (West Indies) की थू-थू पूरे क्रिकेट जगत में हो गई।

ऐतिहासिक रूप से सबसे खराब रिकॉर्ड

असल एम् यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक पलों में से एक है।

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे कम ODI स्कोर जिम्बाब्वे का है (35 रन, श्रीलंका के खिलाफ)।
  • टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड मात्र 26 रन पर इंग्लैंड के खिलाफ (1955) ऑल आउट हुई थी।
  • लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 का 18 रन पर सिमटना घरेलू टूर्नामेंट्स के सबसे घटिया प्रदर्शनों में गिना जाता है।

नतीजा 

वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट हमेशा से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रहा है। लेकिन इस मैच ने दिखा दिया कि गलत मानसिकता और दबाव झेलने की कमी से कोई भी टीम शर्मनाक हार का सामना कर सकती है। क्यूंकि पॉवेल और ब्रावो जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद यह हार लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

Also Read – Rohit vs Surya vs Gill…? कमाई के मामले में कौन है आगे? जानें कितने अमीर हैं टीम Team India के तीनों कप्तान


FAQs

वेस्टइंडीज 18 रन पर कब ऑल आउट हुई थी?
साल 2007 में KFC कप के दौरान बारबाडोस के खिलाफ वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम केवल 18 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए?
बारबाडोस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स ने 11 रन देकर 7 विकेट झटके।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!