West Indies is coming to play 5 T20 matches at India's home in October, these 15 Indian players will take on the Caribbean team

भारतीय खिलाड़ी: इंडियन टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला बेंगलरू के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

बता दें कि, टी20 टीम भी अभी कई युवा भारतीय खिलाड़ी खेल रहें हैं। क्योंकि, टीम इंडिया साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारी कर रही है। वहीं, टीम इंडिया को साल 2026 में वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है आज हम इस पर चर्चा करेंगे।

Advertisment
Advertisment

सूर्या ही हो सकते हैं कप्तान

अक्टूबर में भारत के घर पर 5 टी20 खेलने आ रही वेस्टइंडीज, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे कैरेबियाई टीम से लोहा 1

बता दें कि, रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। अबतक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्या ही टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज को अक्टूबर 2026 में भारत के दौरे पर आना है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 2 सीरीज क्लीन स्वीप करके जीत चुकी है और अगला दौरा टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के साथ है।

मयंक यादव कर सकते हैं तेज गेंदबाजी की अगुवाई

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। जबकि अब आगे भी उन्हें लगातार मौके मिल सकते हैं। क्योंकि, मयंक यादव आने वाले समय में भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बन सकते हैं। जिसके चलते मयंक यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया के तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं। मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह भी इस सीरीज में खेल सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

Advertisment
Advertisment

Also Read: अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR के 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी शामिल