West Indies
West Indies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में की जाती है और इस टीम ने सीमित ओवरों की सभी ट्रॉफियों को विभिन्न कप्तानों की कप्तानी में जीती है। लेकिन अब पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और टीम कई बड़े आईसीसी इवेंट में क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के इस डाउनफाल को देखने के बाद समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। एक बार तो यह टीम एक टूर्नामेंट में खेलते हुए महज 18 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही दुखी दिखाई दिए थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, उसी दिन से वेस्टइंडीज की टीम का डाउनफाल शुरू हो गया था।

West Indies की टीम हुई 18 रनों पर ऑलआउट

West Indies is ridiculed in world cricket, ODIs are put to shame, India were bowled out for 18 runs
West Indies is ridiculed in world cricket, ODIs are put to shame, India were bowled out for 18 runs

पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है और समर्थक यह देखकर बेहद ही मायूस हो गए हैं। वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में लगातार फेल हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि, युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आने के बाद भी लगातार फेल होंगे।

साल 2007 के केएफसी कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) की अंडर 19 टीम और बारबाडोस के दरमियान यह मुकाबला खेला गया था। इस दौरान अंडर-19 की टीम 18 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ऑलआउट हो गए थे।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2007 में खेले गए केएफसी कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) की अंडर 19 टीम और बारबाडोस के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में विंडीज की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की अंडर-19 टीम महज 18 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बारबाडोस की टीम ने 5.5 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 22 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवी…KKR के खिलाफ पहले मैच के लिए RCB की प्लेइंग 11 का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...