वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) इस समय भारत दौरे पर है और उसे 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम (Indian Cricket team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी का अचानक निधन हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की एक लहर दौड़ पड़ी है।
West Indies के इस खिलाड़ी का हुआ निधन

बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन (Bernard Julien) हैं, जो कि 1975 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनका निधन 4 अक्टूबर 2025 को 75 साल की उम्र में हुआ। हालांकि सार्वजनिक रूप से उनके निधन की जानकारी आज आई।
Former West Indies all-rounder Bernard Julien, a key figure in the team’s historic 1975 World Cup win, passed away at 75 in #Trinidad. Renowned for his left-arm pace and fearless batting, Julien leaves behind a lasting legacy in #WestIndies cricket.#Cricket #BernardJulien… pic.twitter.com/ITNniTCuTj
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) October 6, 2025
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष ने जताया दुःख
दिग्गज ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन के निधन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो ने कहा, “”बर्नार्ड जूलियन के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनका निधन हमें याद दिलाता है कि उद्देश्यपूर्ण जीवन कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ता।
क्रिकेट वेस्टइंडीज इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है, और हम आशा करते हैं कि बर्नार्ड को यह एहसास था कि जिस क्रिकेट परिवार को उन्होंने आकार देने में मदद की थी, वह उन्हें महत्व देता था और प्यार करता था, और उन्हें यह जानकर शांति मिली होगी कि उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा।”
कुछ ऐसा था बर्नार्ड जूलियन का करियर
बता दें कि बर्नार्ड जूलियन के नाम 26 टेस्ट मैचों की 34 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतकों के साथ 866 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं उन्होंने 12 वनडे मैचों की आठ पारियों में 1986 रन बनाने के साथ ही साथ 18 विकेट भी चटकाए हैं।
हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 195 मैचों में तीन शतक और 27 अर्धशतक के साथ 5790 रन बनाने के अलावा 483 विकेट ले रखे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 115 मैचों में उन्होंने एक शतक व तीन अर्धशतक के साथ 1450 रन बनाए हैं और 153 विकेट चटकाए हैं।