West Indies

Pakistan: वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम की बात करें तो वो आज से कुछ दशक पहले तक वेस्टइंडीज की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में होती थी. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मौजूदा हालत काफी खस्ता है. वेस्टइंडीज क्रिकेट के मौजूदा दिग्गज अपने देश के लिए खेलना ही नहीं चाहते है. जिस कारण से वेस्टइंडीज की टीम हाल के वर्षों में कुछ खास कर पाने में नाकाम रही है.

ऐसे में अगर आप भी किसी समय पर वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट के काफी बड़े समर्थक रहे है तो हम आपके लिए एक ऐसे मुकाबले का हाल लेकर आए है जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपनी पहली पारी में 790 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में बनाए थे 790 रन

West Indies

साल 1958 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर थी. वेस्टइंडीज दौरे पर हुए तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने सर गैरी सोबर्स की 365 रनों की पारी और सलामी बल्लेबाज कॉनराड हंटे के 260 रनों की पारी की मदद से वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 790 रनों का स्कोर खड़ा किया.

West Indies

 

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने पहली पारी में इम्तियाज अहमद की शतकीय पारी की मदद से 328 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने 208.1 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 790 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद जब पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम 96.3 ओवर की बल्लेबाजी करके 288 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने यह मुकाबला 1 पारी और 174 रनों से अपने नाम किया.

2 बार वनडे कप और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चूकी है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज (West Indies) की बात करें तो टीम ने साल 1975 और 1979 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) की कप्तानी में जीता था. वनडे कप के 1983 के संस्करण में भी वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान क्लाइव लॉयड की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की बात करें तो उन्होंने साल 2012 और साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान डेरन सैमी (Darren Sammy) की अगुवाई में अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े: बुमराह-अर्शदीप संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, तो चहल-कुलदीप की स्पिन जोड़ी, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान