Posted inक्रिकेट न्यूज़

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वेस्टइंडीज टीम! 15 के 15 खिलाड़ी लगाते लंबे छक्के, 12 कर लेते बॉलिंग

West Indies team announced for T20 World Cup! 15 out of 15 players hit long sixes, 12 bowled

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीए और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि वेस्टइंडीज टीम अपना पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलना है।

वेस्टइंडीज टीम जिस ग्रुप में है उसमें पापुआ न्यू गिनी के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और यूगांडा टीम शामिल है। जिसके चलते वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप स्टेज में ही टक्कर मिल सकती है। हालांकि, वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सबसे मजबूत मानी जा रही है। क्योंकि, इस टीम के सभी खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं और टीम के लगभग सभी खिलाड़ी गेंदबाजी भी करते हैं।

रोवमन पॉवेल होंगे टीम के कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वेस्टइंडीज टीम! 15 के 15 खिलाड़ी लगाते लंबे छक्के, 12 कर लेते बॉलिंग 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी रोवमन पॉवेल करेंगे। क्योंकि, पॉवेल काफी समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का कप्तान चुना गया है। पॉवेल साल 2022 से वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अबतक उन्होंने 17 टी20 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें वेस्टइंडीज टीम को 10 मैचों में जीत मिली है और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

रसल और पूरन हैं पावर हिटर

वेस्टइंडीज टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अबतक शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले 1 साल से टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि इसके अलावा टीम में जेसन होल्डर और अल्ज़ारी जोसफ जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं। जबकि जोसफ और होल्डर अंत के ओवरों में बड़े शॉट भी खेल सकते हैं।

सभी खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर

बता दें कि, वेस्टइंडीज टीम के स्क्वाड में जिन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता वे सभी खिलाड़ी ऑलराउंडर प्लेयर हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज के पास विकल्पों की कमी नहीं होगी। वेस्टइंडीज टीम सभी 15 खिलाड़ी ही बड़े शॉट खेल सकते हैं। जबकि निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग के अलावा बाकि के 12 खिलाड़ी गेंदबाजी भी करते हैं। जिसके चलते टीम को काफी फायदा मिल सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित वेस्टइंडीज़ टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स, शाइ होप, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ।

Also Read: अमेरिका से खेलने को मजबूर हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!