वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को मॉर्डन डे क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है और कहा जाता है कि, सीमित ओवर के क्रिकेट में ये टीम किसी भी विरोधी टीम को आसानी से हराने में सक्षम है। क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम दर्ज हैं और इस टीम ने कई खतरनाक खिलाड़ियों को दिया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के नाम एक ऐसा बदनुमा रिकॉर्ड दर्ज है जिसके बारे में कोई भी खेल प्रेमी कभी नहीं सोच पाता है और वेस्टइंडीज के समर्थक तो इसे अपने इतिहास का काला धब्बा मानते हैं।
West Indies Cricket Team के नाम दर्ज है यह बदनुमा रिकॉर्ड
इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ एक खबर वायरल हो रही है और उस खबर यह बताया गया है कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) एक बार 18 के न्यून स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह बदनुमा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की मुख्य टीम के ऊपर नहीं बल्कि उनकी अंडर 19 टीम के ऊपर लगा है।
साल 2007 के एक डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 18 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और इस प्रदर्शन को देखने के बाद मीडिया में काफी आलोचना भी की गई थी। उस समय के क्रिकेट एक्सपर्ट्स की यह राय थी कि, इस टीम में शामिल किसी भी खिलाड़ी को बड़े मंचों पर राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व नहीं करना चाहिए।
इस प्रकार था मुकाबले का हाल
साल 2007 के एक डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज अंडर-19 क्रिकेट टीम (West Indies Under-19 Cricket Team) और बारबाडोस की टीम आमने सामने थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला इनके लिए बेहद ही घातक साबित हुआ था।
इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज अंडर-19 क्रिकेट टीम का पूरा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गयाा और पूरी टीम महज 18 रनों पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम ने 2 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।