Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Dream 11 team in hindi: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने लिया चुन, तो आ जायेगी पहली रैंक

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Dream 11 team in Hindi: If you select these 11 players, you will get the first rank.

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 अगस्त की सुबह 05:30 बजे लॉर्डरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। बता दे यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। जहां पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सकता है, वहीं वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला होगा। याद दिला दे पहले मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की और अब टीम लय में नजर आ रही है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसका आत्मविश्वास हिला हुआ है। वहीं फैंटेसी क्रिकेट खेलने वालों के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है। क्यूंकि अगर आप Dream11 टीम बनाकर इस मुकाबले में पहली रैंक पाना चाहते हैं, तो आपको रणनीति के साथ सही खिलाड़ियों का चयन करना होगा। और इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 11 ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट, जिनके प्रदर्शन से आपको Dream11 में सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिल सकते हैं।

पिच रिपोर्ट – लॉर्डरहिल, फ्लोरिडा

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Dream 11 team in hindi: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने लिया चुन, तो आ जायेगी पहली रैंक 1आपको बता दे फ्लोरिडा की यह पिच बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में मददगार रहती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ता जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

  • पहली पारी का स्कोर: 165–170
  • दूसरी पारी का स्कोर: 130–135
  • पावरप्ले स्कोर (6 ओवर): 45–50/2

बता दे स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलती है, इसलिए Dream11 टीम में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी।

मौसम रिपोर्ट – फ्लोरिडा, 3 अगस्त

वहीं मौसम की बात करें तो 3 अगस्त की सुबह फ्लोरिडा में नमी और बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए पूरा मैच बिना रुकावट के खेले जाने की उम्मीद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वहीं अब तक वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) के बीच कुल 21 T20I मुकाबले खेले जा चुके हैं।

  • वेस्टइंडीज – 14 जीत
  • पाकिस्तान – 4 जीत
  • बेनतीजा – 3 मुकाबले

हालांकि, हाल के प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, खासकर पहले मुकाबले की जोरदार जीत के बाद।

West Indies vs Pakistan Dream11 की सबसे मजबूत संभावित 2nd टी20I टीम 

विकेटकीपर:

  • मोहम्मद रिजवान : शानदार फॉर्म में हैं, हर मैच में योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
  • निकोलस पूरन (VC) : वेस्टइंडीज की ओर से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक।

बल्लेबाज:

  • बाबर आजम (C) : क्लासिक स्टाइल और निरंतरता के साथ रन बनाने की गारंटी।
  • शेरफेन रदरफोर्ड : हाल के मुकाबलों में दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
  • हैदर अली : आक्रामक बल्लेबाजी का दम, मिडल ऑर्डर को मजबूती देते हैं।

ऑलराउंडर:

  • शादाब खान : बल्ले और गेंद दोनों से मैच विजेता प्रदर्शन की काबिलियत।
  • रोमारियो शेफर्ड : डेथ ओवर्स में विकेट निकालने और ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर।
  • इफ्तिखार अहमद : स्पिन गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी से Dream11 में उपयोगी।

गेंदबाज़:

  • शाहीन अफरीदी : नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर, Dream11 में हर मैच में हाई पॉइंट्स।
  • मोहम्मद वसीम जूनियर : विविधता से भरे गेंदबाज, पिछले मुकाबले में विकेट भी झटके।
  • अकील हुसैन : वेस्टइंडीज के स्पिन अटैक की रीढ़, धीमी पिच पर असरदार।

West Indies vs Pakistan Dream11 Tips:

  • कप्तान के रूप में बाबर आजम या शाहीन अफरीदी और उपकप्तान के तौर पर निकोलस पूरन या शादाब खान को चुना जा सकता है।
  • पिच के लिहाज से स्पिनर्स और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को ज्यादा प्राथमिकता दें।
  • टीम में कम से कम 2 ऑलराउंडर जरूर रखें, क्योंकि वे दोहरी भूमिका निभाकर ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।

वेस्टइंडीज : जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, शमर जोसेफ, जेडीया ब्लेड्स। 

पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम

335
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 37 चौके, 5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, ठोक डाला 249 रन का दोहरा शतक

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!