वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 अगस्त के दिन त्रिनिनाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं और समर्थक भी सीरीज के दूसरे मुकाबले का बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी उस टीम को सीरीज में बढ़त मिल जाएगी।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज के तीसरे मुकाबले को लेकर समर्थकों में उत्साह बना हुआ है और सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में कितने रन बनेंगे? इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी और मुकाबले के समय त्रिनिनाद के मौसम का क्या हाल होगा?
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुल कितने रन बनेंगे और पावर प्ले के दौरान टीम कितना स्कोर बना पाएंगी। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, मुकाबले के दिन मौसम का हाल कैसे रहेगा और पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी और मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है और मैच में कौन से खिलाड़ी बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
West Indies vs Pakistan पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 अगस्त की शाम 7 बजे से भारतीय समय के अनुसार, खेला जाएगा। इस मुकाबले को त्रिनिनाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहाँ की पिच पहले गेदबाज़ों के लिए अनुकूल थी लेकिन अब बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियाँ हो गई हैं और बल्लेबाज यहाँ पर आसानी के साथ शॉट्स खेलने लगे हैं।
इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला फायदेमंद माना जा रहा है और सीरीज के पहले मुकाबले में भी बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की थी। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगी।
अगर बात करें पिच में मदद की तो इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और बॉल सीधे बल्ले पर आती है तो बैटिंग करने में उन्हीं बल्लेबाजों को मदद मिलती है जो कट और पुल आसानी के साथ खेलते हैं। मैदान साइड से खुला होने की वजह से बॉल हवा में स्विंग हो सकती है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 222 रन है और वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमें 175 रन बनाती हैं।
West Indies vs Pakistan वेदर रिपोर्ट
जैसा कि, आपको पता है कि, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 अगस्त की शाम त्रिनिनाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 अगस्त की शाम 5 बजे से ही बारिश की संभावना है और यह बारिश रात 8 बजे तक हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश की संभावना करीब 35% है। इसके साथ ही 11 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलते हुए दिखाई देंगी और हवाओं में नमी 78 फीसदी तक बनी रहेगी।
- बारिश की संभावना – करीब 35 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 11 किमी/घंटे
- हवा में नमी – 78 प्रतिशत
West Indies vs Pakistan हेड टू हेड (ओडीआई)
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 138 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान इन्होंने 71 मैचों में पाकिस्तान वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली है। जबकि 64 मैचों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है और दोनों ही टीमों के बीच कुल 3 मुकाबले बेनतिजा रहे हैं।
West Indies vs Pakistan ODI सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम
West Indies vs Pakistan ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जोहान लेने, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सुफियान मुकीम।
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ, जेडेन सील्स और जेडीया ब्लेड्स।
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI के लिए Dream-11 की टीम प्रीडिक्शन
विकेटकीपर: शाई होप, मुहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज: कीसी कार्टी, बाबर आजम, ब्रैंडन किंग, सलमान अली आगा
ऑलराउंडर: रोस्टन चेज़ (उप कप्तान), सैम अयूब (कप्तान)
गेंदबाज: गुडाकेश मोती, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
ड्रीम-11 टीम-
शाई होप (विकेटकीपर), मुहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), कीसी कार्टी, बाबर आजम, ब्रैंडन किंग, सलमान अली आगा, रोस्टन चेज़ (उप कप्तान), सैम अयूब (कप्तान), गुडाकेश मोती, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI टॉप प्लेयर टू वॉच
बल्लेबाज
कीसी कार्टी – 70+ रन
शेरफेन रदरफोर्ड – 40+ रन
बाबर आजम – 70+ रन
सईम अयूब – 40+ रन
गेंदबाज
जेडेन सील्स – 3+ विकेट
रोस्टन चेज – 2+ विकेट
शाहीन शाह अफरीदी – 3+ विकेट
नसीम शाह – 2+ विकेट
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI Score Prediction
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए – 280 से 285 के बीच
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए – 250 से 255 के बीच
West Indies vs Pakistan, 3rd ODI मैच प्रीडिक्शन
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) ओडीआई सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की बढ़त लग रही है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान की टीम ने इस दौरे में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से वो इस मुकाबले में भी बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ समय से खराब खेल रही है और उनकी टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है। इसी आत्मविश्वास की कमी की वजह से ही पाकिस्तान की टीम को थोड़ा एडवांटेज है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के जीतने की संभावना 68 फीसदी है वहीं 32 फीसदी संभावना वेस्टइंडीज के जीतने की बनी हुई है।
पाकिस्तान के जीतने की संभावना – 68 प्रतिशत
वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना – 32 प्रतिशत
इसे भी पढ़ें – England vs India, 5th Test, dream 11 team IN HINDI: केएल-गिल समेत ये 11 खिलाड़ी जरुर चुन लेना, जीता देंगे करोड़ों रूपये