T20 World Cup 2026: टीम इंडिया को अगले साल न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है बल्कि वो श्रीलंका के साथ उसको होस्ट भी कर रही होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप के होस्टिंग राइट्स भारत और श्रीलंका के पास है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में 20 टीमें हिस्सा लेंगी.
किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में सबकी नजरें होती है लेकिन इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में न सिर्फ ये मैच नहीं होगा बल्कि पाकिस्तान को भी इससे बाहर किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के न आने पर उसकी जगह पर किस टीम को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया कर सकती है पाकिस्तान से खेलने से मना
भारत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद न सिर्फ भारत सरकार बल्कि बीसीसीआई भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. भारत सरकार ने पहले दशकों से चली आ रही सिंधु ट्रीटी को कैंसिल कर दिया है और अब बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि वो पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहती है.
पाकिस्तान नहीं आएगी भारत!
बीसीसीआई की बात आईसीसी मान सकती है क्योंकि भारतीय क्रिकेट के दम पर ही आईसीसी चल रही है और उनका ज्यादातर रेवेन्यू भी उन्हीं के मैच से आता है. वहीँ कुछ मीडिया ख़बरें आ रही है कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहता है इसलिए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है. पाकिस्तान की टीम इस बार टी 20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगी जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी मे टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी जिसके चलते अब वो आने से मना कर सकती है।
अगर बीसीसीआई की मांग नहीं मानी गयी तो वो इसका बायकाट भी कर सकती है और आईसीसी ऐसा नहीं चाहेगी कि इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर जाये.
वेस्टइंडीज को मिल सकता है T20 World Cup 2026 में मौका
अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है तो उसकी जगह पर वेस्टइंडीज को मौका दिया जा सकता है. वेस्टइंडीज क्वालीफ़ायर मुकाबले में हारकर टी20 से बाहर हो गयी थी लेकिन इस स्थिति में उनको मौका दिया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और टीम इंडिया अपना ख़िताब बचाने के लिए पूरी जोर लगाएगी.