300 क्या, टेस्ट में 400 ठोकने की काबिलियत रखता है ये खूंखार ओपनर, लेकिन गंभीर ने लेने से साफ़ किया मना 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. इसी कड़ी में अब एक युवा सलामी बल्लेबाज है, जो टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने की काबिलियत रखता है लेकिन उसे टीम में जगह नहीं मिल रही है.

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. यहाँ तक कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं और इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir भी नहीं दे रहे मौका

दरअसल, कई ऐसे प्लेयर हैं, जिसके अंदर काबिलियत होने के बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिलता है. अब इसी कड़ी में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी शामिल हैं. शॉ पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

पृथ्वी ने भारतीय टीम के लिए अपने डेब्यू में ही शतक जड़ दिया था लेकिन उसके बाद वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम से बाहर हो गए. हालाँकि, इस बीच वे अन्य कुछ विवादों में भी घिरे रहे और इसी वजह से उनके करियर पर भी असर पड़ा.

टेस्ट क्रिकेट में 400 ठोकने की काबिलियत रखते हैं शॉ

300 क्या, टेस्ट में 400 ठोकने की काबिलियत रखता है ये खूंखार ओपनर, लेकिन गंभीर ने लेने से साफ़ किया मना 2

अगर पृथ्वी की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी जीत दिलाई है. इसके अलावा उनकी तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती है.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, शॉ के अंदर कितनी काबिलियत है ये उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिखाया है. मौजूदा समय में वे डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में गंभीर (Gautam Gambhir) मौका नहीं दे रहे हैं. अगर शॉ के फर्स्ट क्लास करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नजर डालें तो वो 379 रन रहा है और ये दिखाता है कि वे टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.

पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर

अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल लिया है. तो वहीं इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 4411 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा उन्होंने 65 लिस्ट ‘ए’ मैच खेलते हुए 55.72 की औसत के साथ 3399 रन बनाए हैं. इस दौरान 24 वर्षीय ने 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से ठीक 15 दिन पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, हेड कोच पद के लिए अब इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी