What everyone thought was a diamond, actually turned out to be coal, Dhoni's disciple is a flop from every angle, still stubborn to play in Team India

एम एस धोनी (M S Dhoni): कहते हैं कि अगर एक बार एम एस धोनी (M S Dhoni) किसी भी खिलाडी पर अपना हाथ रख दें, तो उसका करियर संभल जाता है. धोनी की राय सभी खिलाडियों का करियर बदल देती है लेकिन धोनी अपने चेले का करियर नहीं बना पा रहे है. धोनी की राय भी उनके चेले के काम नहीं आ रहे है और वो लगातार मिल रहे मौकों को जाया करते जा रहे है.

गायकवाड़ कर रहे मौकों को बर्बाद

जिसे सबने समझा हीरा, वो असल में निकला कोयला, हर एंगल से फ्लॉप है धोनी का चेला, फिर भी टीम इंडिया में खेलने की पकड़े बैठा जिद्द 1

Advertisment
Advertisment

दरअसल, इस आर्टिकल में हम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बात कर रहे है. आपको बता दें, कि ऋतुराज गायकवाड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और इंडिया ए टीम की कप्तानी भी कर रहे है लेकिन वो वहां पर कुछ भी ख़ास नहीं कर पाए और दोनों अन ऑफिसियल टेस्ट मैचों की चारों परियों में फेल हो गए और रन बनाने के लिए भी जूझते नजर आये.

गायकवाड़ को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

आपको बता दें, कि ऋतुराज ने दोनों मैचों की 4 पारियों में मात्र 20 रन ही बना पाए. गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं चुना गया है. जबकि उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया है. अभिमन्यु को घरेलू क्रिकेट में रन बनने का फल मिला है कि उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया है.

चेन्नई के कप्तान हैं गायकवाड़

ऋतुराज को घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने का फायदा हुआ था कि उन्हें दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में कप्तान बनाया गया था. उसमें उनका प्रदर्शन औसत था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वो कुछ भी नहीं कर सकें. आपको बता दें कि, ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते है. उन्हें इस सीजन ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी. हालाँकि वो अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में ले जाने में सफल नहीं हुए थे.

ऐसा रहा है ऋतुराज का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन

ऋतुराज का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो उसमें वो काफी अच्छा परफॉर्म करते है. उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 61 परियों में 42.67 की औसत से 2518 रन बनाये है. जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! रहाणे-पुजारा-भुवनेश्वर का फेयरवेल, तो रिंकू-मयंक का डेब्यू