What has Jai Shah done? Suddenly resigned from the post! Now this veteran becomes the new chairman

जय शाह (Jay Shah): बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) हाल ही में आईसीसी के प्रेसिडेंट बने है और उन्होंने गद्दी सँभालते ही अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद इस दिग्गज को चेयरमैन बनाया गया है. उन्होंने बतौर अध्यक्ष काफी अच्छा काम किया है लेकिन आईसीसी प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

शम्मी दे सिल्वा बने नए एसीसी चेयरमैन

ये जय शाह ने क्या कर दिया? अचानक पद से दिया इस्तीफा! अब ये दिग्गज बना नया चेयरमैन 1

जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट शम्मी डी सिल्वा को नया एशियन क्रिकेट कौंसिल का नया चेयरमैन बनाया गया है. शम्मी को जय शाह के बाद ये जिम्मेदारी सँभालने का मौका मिला है. शम्मी दे सिल्वा इसके पहले एससी की फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी का हिस्सा था. जिसके बाद अब उन्हें चेयरमैन बनाया गया है.

पिछले 3 बार से एससी चेयरमैन के पद पर काबिज थे Jay Shah 

आपको बता दें कि, जय शाह पिछले 3 बार से एससी के चेयरमैन बने हुए थे लेकिन उनके आईसीसी के प्रेसिडेंट बनाने की वजह से उन्हें एसीसी चेयरमैन पद छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा है. कोई भी व्यक्ति आईसीसी का चेयरमैन रहते हुए किसी अन्य बोर्ड या कॉउन्सिल का चेयरमैन नहीं रह सकता है जिसकी वजह से उन्हें ये फैसला लिया है.

जय शाह ने बतौर एससी प्रेसिडेंट अपने कार्यकाल में बहुत अच्छे काम किये है. उन्होंने एशिया में क्रिकेट को बढ़ने में काफी योगदान दिया है. उनके एसीसी प्रेसिडेंट बनने के बाद ही एशिया में लगातार क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

शम्मी ने एसीसी प्रेसिडेंट बनने के बाद जाहिर की अपनी ख़ुशी

जय शाह बतौर आईसीसी प्रेसिडेंट लगातार तीन बार अपना कार्यकाल पूरा कर सकते है. आईसीसी चेयरमैन का कार्यकाल दो साल का होता है जिसके बाद चुनाव के आधार पर ही उनका चयन होता है. एसीसी के चेयरमैन बनाने के बाद शम्मी दे सिल्वा कहा कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिलने के बाद वो बहुत खुश है.

उन्होंने एक बयान भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि एसीसी का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं इस खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए अपनी भरपूर कोशिश करूँगा. और इस खेल के माध्यम से हम सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

Also Read: 4-4 खिलाड़ियों के साथ MI-KKR का दबदबा, तो वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार