What Sachin and Rohit Sharma could not do, the daughter of the country did it, created history by playing an innings of 346 runs in ODI

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल वाइट बॉल बल्लेबाज हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने कई बार वनडे क्रिकेट में 100-150 से अधिक रन बनाने हैं। यहां तक की रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने कई बार 200 से ऊपर की पारी भी खेली है। मगर कोई भी 50 ओवर फॉर्मेट में तिहरा शतक नहीं जड़ सका है।

लेकिन भारत की एक छोटी सी लड़की ने वनडे में 346 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उसी पारी के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं।

इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

दरअसल, इस समय भारत में बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट्स में कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और उन्हीं सब टूर्नामेंट्स में से एक वुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (Women’s Under 19 One Day Trophy) में 14 साल की इरा जाधव (Ira Jadhav) ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी भी घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा मेघालय के खिलाफ किया है।

मेघालय के खिलाफ इरा जाधव ने रचा इतिहास

Ira Jadhav

इरा जाधव ने महिला अंडर 19 वन डे ट्रॉफी के महिला यूथ लिस्ट-ए मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ नाबाद 346 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 346 रन महज 157 गेंदों में ही बना डाले हैं। 12 जनवरी को हुए मुकाबले में इरा ने 42 चौके और 16 छक्के की मदद से यह कारनामा किया है। उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 544 रनों से मुकाबला जीत लिया है।

मुंबई को मिली बड़ी जीत

मुंबई और मेघालय के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 563 रन बनाए थे। इस बीच इरा जाधव के अलावा हर्ले गाला ने भी 116 रन की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद 564 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम महज 19 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान मुंबई की ओर से जिया, ययाती और अक्षया शिंदे ने 3-3 विकेट लिए। मेघालय की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी एल सुचियांग रहीं, जिन्होंने 3 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर का ‘BAD LUCK’ पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही, घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी