Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: जो हाल सचिन ने अख्तर का किया था, वही पैट कमिंस ने शार्दुल का किया, 2003 वर्ल्ड कप सीन हुआ ‘RECREATE’

Pat Cummins
Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins): आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी और टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए सभी मुकाबले बेहद ही रोचक साबित हुए हैं। आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इसी वजह से इस टूर्नामेंट की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। 27 मार्च के दिन लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दरमियान मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसकी तुलना क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप से करने लगे। क्रिकेट के समर्थक पैट कमिंस (Pat Cummins) के द्वारा मारे गए एक छक्के की तुलना सचिन तेंदुलकर के यादगार छक्के के साथ करने लगे। पैट कमिंस के द्वारा मारे गए इस शॉट की क्लिप तेजी के साथ वायरल होने लगी है।

Pat Cummins ने पहली ही गेंद में मारा शानदार छक्का

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनकी टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। जब यह बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इन्हें एक तीखी बाउंसर फेंकी इसके जवाब में इन्होंने उसे बाउंसर को अपरकट मार कर सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। इस शॉट को खेलते वक्त पेट कमिंस की टाइमिंग इतनी शानदार थी की गेंद सीधे ही जाकर स्टैंड्स में गिरी और इन्हें 6 रन प्राप्त हुए।

सचिन के मशहूर शॉट्स के साथ हो रही है तुलना!

जब पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शार्दुल ठाकुर को बाउंसर में छक्का मारा तो सोशल मीडिया पर समर्थक इस छक्के की तुलना क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर के द्वारा मारे गए अपर कट के साथ करने लगे। सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की गेंद पर अपर कट करते हुए छक्का मारा था और उसे शर्ट की क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।

Pat Cummins ने मारे ‘हैट्रिक सिक्स’

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं। लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी जब ये बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इनकी टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। इसके बाद इन्होंने 3 गेदों में लगातार 3 छक्के लगाए। इन्होंने पहले 2 छक्के शार्दूल ठाकुर को मारे और इसके बाद अपनी पारी का तीसरा छक्का इन्होंने आवेश खान को मारा और इसके बाद ये आउट हो गए। इन्होंने 4 गेदों में 18 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘वादा किया है तो निभाना पड़ेगा..’, पंत की शानदार कप्तानी के आगे फेल हुए पैट के धुरंधर, तो फैंस ने X हैंडल पर लगाया तारीफों का मेला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!