Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘अब क्या बोलू.., टीम के ख़राब प्रदर्शन से पैट कमिंस निराश, तो अक्षर पटेल ने गंभीर के चेले की जमकर की तारीफ

'What should I say now.., Pat Cummins was disappointed with the team's poor performance, then Axar Patel praised Gambhir's disciple

Pat Cummins And Axar Patel: विशाखापट्टनम के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली ने 7 विकटों से जीत लिया है। दिल्ली की टीम ने इस मैच को एकतरफा तरीके से जीता।

इस वजह से डीसी के सभी खिलाड़ी और खुद कप्तान भी काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं हैदराबाद की ये लगातार दूसरी हार है। इस वजह से इसके खिलाड़ी और खुद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी काफी ज्यादा दुःखी हैं और दोनों ही कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है।

दिल्ली की टीम ने दर्ज की एकतरफ़ा जीत

Delhi capitals ipl 2025

बता दें कि इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 16 ओवर्स में ही 166-3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकटों से अपने नाम कर लिया। दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, मिचेल स्टार्क जिन्होंने पांच महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद के बैटिंग क्रम की कमर तोड़ दी।

पैट कमिंस ने कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स से एकतरफा मुकाबले हारने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि हम ने अच्छा नहीं खेला। हमने अधिक रन नहीं बनाए और कुछ कैचेज भी ड्रॉप किया। हमारे खिलाड़ियों ने कुछ खराब शॉट खेले, जिस वजह से हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब क्या ही कर सकते हैं अब हम वापस जाएंगे और कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करेंगे।

अक्षर पटेल ने बोली ये बात

लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल काफी ज्यादा खुश हैं। अक्षर ने कहा कि, मैंने आप लोगों को पहले ही बताया था कि हम इसी तरह से खेलने वाले हैं और जीत दर्ज करने वाले हैं। उन्होंने इसके अलावा पांच विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की भी काफी ज्यादा तारीफ की। उन्होंने बताया कि प्लान बनाया गया था कि स्टार्क को दो ओवर शुरुआत में और दो बार बाद में दिए जाएंगे।

लेकिन उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की हमने शुरुआत में ही उनसे तीन ओवर करा लिए और विरोधी टीम पर प्रेशर डाल दिया। मालूम हो कि लास्ट आईपीएल सीजन स्टार्क गौतम गंभीर के मेंटरशिप में केकेआर की ओर से खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें:ऑक्शन में 6.25 करोड़ में बिकने के बावजूद IPL 2025 में बेंच पर बैठा यह खिलाड़ी, पूरे सीजन पानी पिलाने को हुआ मजबूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!