Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभी इनकी उम्र ही क्या थी, महज इतनी कम आयु में Former captain का निधन, फैंस भी ‘SHOCKED’

What was his age? Former captain died at such a young age, fans also 'SHOCKED'

Julie Calvert: पाठकों! क्रिकेट जगत से इस समय बेहद दुखद खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार को गहरा सदमा लगा है। आपको बता दे टीम की पूर्व कप्तान (Former captain) और स्टार खिलाड़ी जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का निधन हो गया है।

और महज 61 साल की उम्र में उनका दुनिया को अलविदा कहना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद चौंकाने वाला है। ऐसे में उनके निधन से न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बल्कि पूरी क्रिकेट बिरादरी शोक में डूब गई है। तो आइये पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) की जीवनी के बारे में कुछ और दिलचस्प बात जाने। 

Julie Calvert ने बीमारी के कारण दुनिया को अलविदा

अभी इनकी उम्र ही क्या थी, महज इतनी कम आयु में Former captain का निधन, फैंस भी 'SHOCKED' 1दरअसल, पूर्व कप्तान जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का निधन 30 अगस्त 2025 को लंबी बीमारी के बाद हुआ। खबरों के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। और फिर महज 61 वर्ष की आयु में उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस ‘SHOCKED’ हैं। साथ ही बता दे उनका अंतिम संस्कार 9 सितंबर को किया जाएगा।

Also Read – एशिया कप 2025 में कौन होगा भारत का असली ‘फिनिशर’? सामने आया सरप्राइज नाम

अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक

पूर्व कप्तान जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने जो भी समय मैदान पर बिताया, उसमें अपनी पहचान छोड़ी। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 1994 के बीच 6 ODI मैच खेले।

जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 34 रन की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था। हालांकि उसके बाद उनका बल्ला ज्यादा रन नहीं बना सका और 6 मुकाबलों में उन्होंने 24 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए। वहीं उनका ODI करियर छोटा जरूर रहा, लेकिन उनकी जुझारू पारी आज भी याद की जाती है।

घरेलू क्रिकेट में चमकी उनकी असली प्रतिभा

वहीं अगर पूर्व कप्तान जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) को घरेलू क्रिकेट में देखें तो वे एक लीजेंड से कम नहीं थीं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने विक्टोरिया के लिए 263 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इस दौरान 36.21 की औसत से 7,098 रन बनाए। जिसमें 12 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल थे।

वहीं उनकी सबसे बड़ी पारी 1994/95 सीजन में बॉक्स हिल के खिलाफ खेली गई 147* रन की नाबाद पारी रही, जिसे आज भी विक्टोरियन क्रिकेट इतिहास में याद किया जाता है।

शानदार ऑलराउंडर रहीं कैल्वर्ट

और तो और पूर्व कप्तान जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी थीं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने गेंद से 48 विकेट झटके, जिनमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल थे। साथ ही विकेटकीपिंग में भी उनका जलवा देखने लायक था — उन्होंने 149 कैच और 31 स्टंपिंग कीं।

पूर्व कप्तान के नाम पर पदक

पूर्व कप्तान जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) प्रहरन क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्य थीं और क्लब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। लिहाज़ा, उनके सम्मान में महिला क्लब चैंपियन को हर साल “जूली कैल्वर्ट पदक” प्रदान किया जाता है। बता दे यह परंपरा उन्हें हमेशा क्रिकेट जगत में जिंदा रखेगी।

Also Read – Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, 2023 एशिया कप जिताने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 को मौका

FAQs

जूली कैल्वर्ट का निधन कब हुआ और उनकी उम्र कितनी थी?
जूली कैल्वर्ट का निधन 30 अगस्त 2025 को हुआ। उनकी उम्र 61 वर्ष थी।

जूली कैल्वर्ट का घरेलू क्रिकेट करियर कैसा रहा?
जूली कैल्वर्ट ने विक्टोरिया के लिए 263 प्रथम श्रेणी मैच खेले, 7,098 रन बनाए, 12 शतक जड़े और 48 विकेट भी हासिल किए।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!