पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) साल 2023 के आईपीएल फाइनल के बाद चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान वापसी करने के बाद धोनी अपना प्रभाव छोड़ने में बेहद ही अप्रभावशाली साबित हो रहे हैं और कोलकाता की टीम ने इनकी टीम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।
इस मुकाबले में जब एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो सभी समर्थकों को इनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन इन्होंने अपने सभी समर्थकों को मायूस कर दिया है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी जिद को सही करने की जद्दोजहद में समय भी बर्बाद कराया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
MS Dhoni ने कराया समय बर्बाद

कोलकाता के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इन्होंने अपनी जिद को सही साबित करने के लिए समय बर्बाद किया है और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इन्हें जब सुनील नरेन ने गेंदबाजी की तो गेंद सीधे इनके पैड में लगी और सभी को लग रहा था कि, ये आउट हैं मगर धोनी ने रिव्यू लिया और रिव्यू में भी ये आउट साबित हुए। अगर ये रिव्यू नहीं लेते तो खेल नहीं रुकता और चेन्नई की पारी जल्द समाप्त हो जाती।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 11, 2025
सुनील नरेन का शिकार बने MS Dhoni
पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का प्रदर्शन सुनील नरेन के खिलाफ बेहद ही औसत दर्जे का रहता है और एक बयर फिर से ये इस मुकाबले में सुनील नरेन का शिकार बने हैं। टी20 क्रिकेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने 19 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इस दौरान नरेन ने 92 बॉल फेंकी है और धोनी इसमें से सिर्फ 16 की औसत और 52.17 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए हैं। नरेन ने इन्हें 3 मर्तबा अपना शिका बनाया है। भले ही अधिक मर्तबा नरेन इनका विकेट झटकने में फेल हुए हैं मगर इनके सामने धोनी का बल्ला नहीं चल पाता है।
MS Dhoni vs Sunil Narine in T20s
Inns: 19
Runs: 48
Balls: 92
Dismissals: 3
Avg: 16.0
SR: 52.17
4s/6: 2/0
Bnd%: 2.17
Dot%: 55.4— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) April 11, 2025
इसे भी पढ़ें – ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया…’, धोनी की कप्तानी में CSK ने खेला टेस्ट मैच, तो चढ़ गया फैंस का पारा, मीम्स के जरिये किया ट्रोल