Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल के 17वें सीजन में जमकर रन बरसाए थे और पूरे सीजन में 202 से अधिक की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की थी। इस प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जिम्बॉब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में जगह दी गई थी।
जहां अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। हालांकि, बाद में टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill)) की जगह पक्की करने के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी दौरान अभिषेक नाम के एक खिलाड़ी अमेरिका की टीम में जगह मिली है।
Abhishek Paradkar को मिला USA से खेलने का मौका
अभिषेक पर्दाकर को अमेरिका के क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला है। अपने करियर में उन्होंने अमेरिका के लिए चार वनडे मैच खेल चुके हैं। हालांकि, टी20 क्रिकेट में अब तक उन्हें अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए मौका नहीं मिला है। अभिषेक इस समय कनाडा और अमेरिका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में अमेरिका के क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इससे पहले अमेरिका के लिए चार वनडे मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं और 39 रन बनाए हैं।
Abhishek Paradkar का घरेलू करियर
अभिषेक पर्दाकर ने घरेलू क्रिकेट में भी सिर्फ चार मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने सारे मैच लिस्ट ए के खेले हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। अभिषेक ने चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका औसत 19.87 का रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने चार मैचों में 13.00 की औसत और 78 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रनों का है।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था पदार्पण
अभिषेक ने अपना डेब्यू वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था। हालांकि, अभिषेक अब तक टी20 आई में पदार्पण नहीं कर सके हैं और नहीं उन्हें मेजर लीग क्रिकेट में भी मौका नहीं मिला है। ऐसे में टी20 में शानदार प्रदर्शन कर मेजर लीग क्रिकेट में मौका पाने के ख्वाब देख रहे होंगे। इसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी जोर लगाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दिखाई अपनी दादागिरी, 500 दिन से बाहर चल रहे इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिली कप्तानी