India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ  सीरीज (India vs Bangladesh) की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट (Pakistan vs Bangladesh) मैच खेल रही है। बांग्लादेश की टीम ने पाक की टीम को पहले मैच में पटखनी दी थी। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) अब बांग्लादेश के खिलाफ तैयारियों में कोई कसर नहीं रखना चाहती है और नहीं अब हल्के में लेगी।

India vs Bangladesh के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Team India

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के टेस्ट टीम कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि टी20आई टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। इस समय रोहित शर्मा आराम कर रहे हैं जबकि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों दिलीप ट्रॉफी को लेकर तैयारियों में व्यस्त हैं।

India vs Bangladesh के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारतीय टीम को पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत 27 सितंबर से होगी, जो एक अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका पर टीम इंडिया की नजर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टेस्ट टीम का ध्यान बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करके सीरीज को जीतना है, जिससे टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपना स्थान और मजबूत कर सके। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्वलीन स्वीप करना चाहेगी, जिससे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तीन रोहित, हेड कोच गौतम गंभीर को WTC की अंक तालिका की परवाह नहीं करनी पड़े।

यह भी पढ़ें: ‘मैं ही बना सकता हूं RCB को चैंपियन…’ इस खिलाड़ी ने किया दावा, कहा कोहली मौका दे तो बैंगलोर को जीता दूंगा पहली ट्रॉफी

Advertisment
Advertisment