भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रह चुके आर श्रीधर को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। अब वो भारत छोड़ श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को ट्रेनिंग देते नज़र आएंगे। BCCI के कोचिंग पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Sri Lanka के साथ जुड़े भारत के पूर्व फील्डिंग कोच
भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर श्रीलंका के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के साथ सभी स्तरों पर काम करने के लिए तैयार हैं। वह “व्यापक 10-दिवसीय फील्डिंग कार्यक्रम” का संचालन करेंगे और उनकी नियुक्ति की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कर दी है। बोर्ड ने पुष्टि की कि श्रीधर “पुरुष और महिला राष्ट्रीय दस्तों, उभरती हुई दस्तों, प्रीमियर क्लब खिलाड़ियों और राष्ट्रीय अंडर-19 टीम और महिला ‘ए’ टीम के साथ भी काम करेंगे।”
हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही त्रिकोणीय सीरीज में शामिल श्रीलंका की महिला टीम के कार्यक्रम के केवल एक हिस्से के लिए ही उपलब्ध रहने की संभावना है। त्रिकोणीय सीरीज 11 मई को खत्म होने वाली है, जिसमें श्रीलंका भी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है।
Sri Lanka ने कही ये बात
श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “बीसीसीआई लेवल 3 क्वालिफाइड कोच श्रीधर के पास अनुभव है। उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया है। श्रीधर श्रीलंका की राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और बाद में अन्य दस्तों को प्रशिक्षित करेंगे, जहां वह खेल की स्थितियों को दोहराने के लिए फील्डिंग अभ्यास, कौशल-विशिष्ट प्रशिक्षण और सिम्युलेटेड मैच परिदृश्य आयोजित करेंगे।”
इसस पहले भी Sri Lanka विदेशी कोच के साथ जुड़ चुका है
यह पहली बार नहीं है कि एसएलसी ने छोटे कार्यक्रम चलाने के लिए विदेशी कोचों को बुलाया है। पिछले साल, राजस्थान रॉयल्स के हाई-परफॉरमेंस डायरेक्टर जुबिन भरूचा ने बल्लेबाजी के मानकों को बढ़ाने के उद्देश्य से एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया था। एसएलसी ने पिछले एक दशक में वसीम अकरम और जॉन्टी रोड्स को क्रमशः संक्षिप्त गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए नियुक्त किया था।
ये भी पढ़ें: KKR vs CSK, DREAM 11 TEAM HINDI: ये हैं वो टीम जो आपकों दिला सकती हैं नंबर-1 रैंक और जीता देगी 3 करोड़ रूपये