Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का संस्करण 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK VS NZ) के बीच में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बात करें तो ICC के द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 1998 से किया जा रहा है. 1998 से शुरू हुए इस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण में सबसे अधिक रन एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी ने बनाए थे. जिनको इस समय कई भारतीय क्रिकेट समर्थक भगवान की तरह पूजते है.

1998 में हुआ था चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण

Champions Trophy

साल 1998 में पहली बार ICC के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के संस्करण का आयोजन किया गया था. पहले चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था. उसके बाद से लेकर साल 2009 तक प्रत्येक 2 वर्ष में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाता था लेकिन उसके बाद पहले ICC ने उसे 4 वर्ष के दरमियाँ आयोजित करने की योजना बनाई. वहीं साल 2017 के बाद यह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का टूर्नामेंट लगभग 8 साल के बाद आयोजित किया जा रहा है.

सचिन तेंदुलकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण में बनाए थे सबसे अधिक रन

1998 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के संस्करण में सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 91.33 की औसत और 109.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान 2 शतक भी लगाए थे लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए साल 2002 तक इंतेज़ार करना पड़ा था.

बिहार के पटना क्रिकेट समर्थकों के बनाई हुई है सचिन की प्रतिमा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जब साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था तो उसके कुछ समय के बाद बिहार के पटना में वहां के क्रिकेट समर्थकों की उनकी एक प्रतिमा बनाई थी. जिसको वहां के क्रिकेट समर्थक भगवान की तरह पूजते है. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान की ही उपाधि प्राप्त है.

यह भी पढ़े: अब तो भगवान भरोसे है चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इंटरनेशनल..क्या घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा इन 5 खिलाड़ियों का करियर