Devdutt Padikkal: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस दौरान देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने टी20 क्रिकेट में टेस्ट वाली पारी खेली है।
उनके इस पारी की वजह से इस खेमें में हलचल मच गई है। उनके फ्लॉप होने के साथ ही मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है?
सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए Devdutt Padikkal
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) 8 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए हैं और इस समय यह टीम 4 विकेट भी गंवा चुकी है।
Devdutt Padikkal dismissed for 1 in 8 balls. pic.twitter.com/d9tfreEL4Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
4 विकेट खो चुकी है आरसीबी की टीम
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 10 ओवर की समाप्ति के बाद 91 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। इस टीम के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और उनकी टीम इस समय मुश्किलों में दिखाई दे रही है।
मुंबई इंडियंस में जा सकते हैं देवदत्त पडीक्कल
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) मिड आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खेमा छोड़ मुंबई इंडियंस में ज्वाइन हो सकते हैं। खबरें आ रही हैं कि मुंबई की टीम तिलक वर्मा के साथ उन्हें ट्रेड कर सकती है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर दी जाती कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मगर इस समय मुंबई के खेमे में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कुछ भी संभव है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मचाया कोहराम, एक ही पारी में 1107 रन बनाकर रचा नया इतिहास