Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने पूरा किया शतक, तो गर्लफ्रेंड ने लिखा 100 बेबी! रॉकस्टार लीजेंड हीरो’

When Hardik Pandya completed his century against South Africa, his girlfriend wrote, "100 baby! Rockstar, legend, hero!"

Hardik Pandya 100: हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद के साथ शतक पूरा किया और उनके इस शतक को देख उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा बहुत खुश हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर हार्दिक (Hardik Pandya) को लेकर एक स्टोरी साझा की।

Hardik Pandya ने पूरे किए 100 विकेट

Hardik Pandya has completed 100 wickets.
Hardik Pandya has completed 100 wickets.

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 26 जनवरी, 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 14 दिसंबर की रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में एक विकेट लेने के साथ ही 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।

वहीं ओवरऑल 1000 रन और 100 टी20 विकेट का आंकड़ा टच करने वाले दुनिया के पहले फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर भी बन गए। इसी पर उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का रिएक्शन आया।

माहिका शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

When Hardik Pandya completed his century against South Africa, his girlfriend wrote, "100 baby! Rockstar, legend, hero!"
When Hardik Pandya completed his century against South Africa, his girlfriend wrote, “100 baby! Rockstar, legend, hero!”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक का 100 विकेट पूरा करने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सेलिब्रेशन कर रहे थे। माहिका ने लिखा ‘100 बेबी… रॉकस्टार लीजेंड हीरो’. माहिका ने बहुत ही कम लफ्जों में अपनी एक्साइटमेंट और खुशी को जाहिर किया।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स ने इन फ्लॉप खिलाड़ियों को फिर दिया चांस

कुछ ऐसा है हार्दिक का टी20 करियर

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 96 पारियों 1939 रन बना रखे हैं। इस बीच उन्होंने 28.10 की औसत और 141.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 71* का है और उन्होंने 6 अर्धशतक जड़ा है। इस बीच 111 पारियों में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं।

उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर 4 विकेट है। उन्होंने 26.78 की औसत और 19.4 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 8.24 की रही है और उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है।

ओवरऑल 313 टी20 मैचों की 271 पारियों में उन्होंने 5789 रन बनाए हैं। उन्होंने 29.99 की औसत और 142.86 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनका बेस्ट स्कोर 91 का रहा है और उन्होंने इस बीच 23 बार 50 रन का आकड़ा टच किया है। वहीं दूसरी ओर हार्दिक ने 253 पारियों में 212 विकेट भी लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर 5 विकेट रहा है। इस बीच उन्होंने 28.28 की औसत और 20.1 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है।

ओवरऑल आकड़े हैं कुछ ऐसे

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 228 मैचों की 182 पारियों में 4375 रन बनाए हैं। उन्होंने 30.38 की औसत और 114.91 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। पांड्या ने 1 शतक और 21 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने इस बीच 218 पारियों में 208 विकेट भी लिए हैं।

FAQs

हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

हार्दिक पांड्या ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 96 पारियों 1939 रन बना रखे हैं।

यह भी पढ़ें: “जल्द…. सभी को यकीन होगा,” शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर अभिषेक ने दिया बयान, टीम से निकालने की बात होगी सच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!