Prithvi Shaw: भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की किस्मत फ़िलहाल फिर से चमकी है. इस खिलाड़ी के बल्ले से फिर एक बार रनो की बरसात हुई है. पृथ्वी ने एक बार फिर दिखा दिया की उनके बल्ले में अभी भी काफी दम बचा हुआ है. हलाकि पृथ्वी ने रन किसी बड़े टीम के खिलाफ नहीं मारा है. बल्कि एक छोटे टीम के खिलाफ ही उन्होंने अपने बल्ले से रन बरसाए हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर सब जगह से बहार होने के बावजूद पृथ्वी शॉ ने किस टीम के लिए खेलते हुए और किस टीम के खिलाफ अपना दम दिखाया है.
DY Patil में चमकेे Prithvi Shaw
दरअसल फ़िलहाल पृथ्वी शॉ की किस्मत बेहद ख़राब चल रही है. शॉ की किस्मत इतनी खराब है की वो आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे हैं. टीम इंडिया तो अब जैसे पृत्वी शॉ के लिए दूर की बात हो गई है. इसके साथ ही वो रणजी में भी मुंबई के साथ नहीं हैं. लेकिन उन्होंने एक एक मुक़ाबले में ऐसी पारी खेली है जिसने शॉ के एक रुके हुए करियर में थोड़ी जान फुकी है.
दरअसल पृथ्वी अभी डीवाई पाटिल टी20 मुक़ाबले में खेल रहे हैं. वो इस मुक़ाबले में रूट मोबाइल टीम के लिए मुक़ाबला खेल रहे हैं. शॉ ने इस मुक़ाबले में शानदार पारी खेली है. उनके बल्ले से अर्ध शतक भी आया है. ऐसा लग रहा है की शॉ एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
Prithvi Shaw ने खेली अर्धशतकीय पारी
पृथ्वी शॉ ने रूट मोबाइल टीम के लिए खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. बता दें पृथ्वी शॉ रूट मोबाइल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पृथ्वी की टीम टाटा टीम के सामने मुक़ाबला खेल रही थी. टाटा टीम ने रूट मोबाइल टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत के लिए आगे ले गए. पृथ्वी ने इस पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली. पृथ्वी ने इस मुक़ाबले में 12 चौके जड़े थे.
25 गेंदों में जड़ा नाबाद 65 रन
इसके साथ ही शॉ ने टेक स्पोर्ट्स के खिलाफ भी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने टेक स्पोर्ट्स के खिलाफ मुक़ाबला खेलते हुए 260 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाये. इस पारी में पृथ्वी शॉ नाबाद भी रहे थे. वहीं अब ऐसा लग रहा है की शॉ खुद की वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और छोटी टीमों के खिलाफ खेल कर खुद को तैयार कर रहे हैं.