पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाते हैं। इसी वजह से हर एक खिलाड़ी की कोशिश रहती है कि, वो इन टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकें।
लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि, एक खिलाड़ी जिसे पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल रहा था तो उसने अब इंग्लैंड
का रुख किया है। इंग्लैंड के एक क्लब के लिए खेलते हुए इसने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेली है। इस खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कहा जा रहा है कि, भारतीय बोर्ड ने एक होनहार खिलाड़ी के साथ अन्याय किया है।
Team India के इस खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख
When he did not get a chance in Team India, this keeper-batsman made his debut in England, scored a half-century in the very first match
पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, जिन खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पाता है वो खिलाड़ी दूसरे देशों से खेलना शुरू कर देते हैं। इसी बीच यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने इंग्लैंड के एक क्लब के लिए डेब्यू कर लिया है और डेब्यू मैच में ही इन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल दी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस साल जब ये आईपीएल की नीलामी में नहीं बिके तो इन्होंने डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया था।
टीम इंडिया (Team India) के लिए केएस भरत ने आखिरी मर्तबा साल 2024 में खेला था और इसके बाद से इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम में दोबारा वापसी की इच्छा की वजह से ही इन्होंने डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है और यहाँ पर बेहतरीन खेल दिखाकर ये इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में जगह पाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
इस प्रकार का रहा है क्रिकेट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 20.09 की खराब औसत से 221 रन बनाए हैं। वहीं इन्होंने 18 कैच और एक स्टंपिंग की है।