Team India

Team India: भारतीय खिलाड़ियों के लिए जितना मुश्किल टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करना है. उससे कई गुना मुश्किल टीम इंडिया के लिए निरंतर क्रिकेट खेलना है. भारतीय क्रिकेट टीम में प्लेइंग 11 में जगह बनाने को लेकर इतनी प्रतियोगिता है कि अगर कोई भी खिलाड़ी 1 से 2 मैच इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर पाने में असफल रहता है तो सेलेक्शन कमेटी उन खिलाड़ी की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को खेलने का मौका दे देती है.

ऐसे में हम आज आपको एक ऐसे खिलाड़ी के अवगत कराने वाले है जिन्हें जब इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ मुकाबले खेलने के बाद ड्रॉप कर दिया गया तो उस खिलाड़ी ने युवा अवस्था में संन्यास लेकर भूत-प्रेत भगाने का काम शुरू कर दिया था. अगर आप भी टीम इंडिया के उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

सलिल अंकोला ने क्रिकेट छोड़ बनाई टीवी जगत में पहचान

Team India

सलिल अंकोला ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर एकमात्र टेस्ट और 20 टी20 मैच खेले. साल 1997 में उन्होंने 28 वर्ष की उम्र में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेल लिया था. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत से संन्यास लेकर टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने उस समय टीवी जगत के फेमस शो विक्राल और गबराल और शश्श…कोई है में एक मुख्य भूमिका निभाने निभाई.

जिसमें से उन्होंने विक्राल और गबराल जैसे पॉपुलर टीवी शो में भूत भगाने वाले व्यक्ति का रोल निभाया था. सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने टीवी जगत के बाद फिल्मी दुनिया में भी संजय दत्त के साथ एक फिल्म में भी काम किया था.

कुछ समय पहले तक सेलेक्टर का रोल निभा रहे थे सलिल अंकोला

सलिल अंकोला (Salil Ankola) की बात करे तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक सलिल अंकोला बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन लेकिन अजीत अगरकर के चीफ़ सिलेक्टर बनने और सलिल अंकोला के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब अजय रात्रा (Ajay Ratra) सेलेक्शन कमेटी में उन्हें रिप्लेस करने के साथ नॉर्थ जोन को रिप्रेजेंट कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा सलिल अंकोला का इंटरनेशनल करियर

सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1989 में की थी. साल 1989 से साल 1997 के बीच में सलिल अंकोला ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए 20 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला. टीम इंडिया के लिए खेले 20 वनडे मैच में सलिल अंकोला ने 13 विकेट झटके वहीं टेस्ट क्रिकेट में खेले एकमात्र मुकाबले में उनके नाम 2 विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़े: स्टार भारतीय क्रिकेटर का हुआ ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट, पूरा क्रिकेट करियर हुआ तबाह, शायद अब कभी नहीं पकड़ेगा बल्ला