Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे हैं. टीम में उनका स्थान पक्का नहीं है और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया था.

ऐसे में लगातार नजरअंदाज किये जाने के बाद उन्होंने दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है. चहल ने फिलहाल भारत को छोड़ दूसरे देश से डेब्यू करने का मौका मिला है. वे फिलहाल भारत में कोई भी क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

Advertisment
Advertisment

Yuzvendra Chahal ने इस देश में क्रिकेट खेलने का किया फैसला

बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो युजवेंद्र चहल ने गुस्से में थामा इस मुल्क का हाथ, 14 अगस्त को किया डेब्यू 1

बात दें कि चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम का साथ छोड़कर किसी अन्य देश के लिए नहीं बल्कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे हैं. चहल पहली बार इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और वे नॉर्थम्प्टनशायर का हिस्सा बने हैं.

भारत के ही स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी इसी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में चहल अब काउंटी क्रिकेट में बचे हुए मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड जैसी परिस्थिति में वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

नॉर्थम्प्टनशायर ने दी प्रतिक्रिया

चहल के टीम के साथ जुड़ने के बाद ही ये टीम बहुत खुश है और इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा है कि “युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) एक और हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ी हैं, जो अपने साथ ढेर सारा अनुभव और कुछ अविश्वसनीय प्रतिभा लेकर आते हैं. उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है और उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारे गेंदबाजी आक्रमण को और भी ताकत देगी.”

Advertisment
Advertisment

दरअसल, चहल ने आईपीएल 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद ही उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना गया था. हालाँकि, इस खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया को कई मैचों में अपनी गेंदबाजी से जीत दिलाई है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. चहल ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए कोई मैच साल 2023 में खेला था.

ऐसे में अब निरह होकर चहल ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला कर लिया है, जहाँ पर वे अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में लौट रहा घातक विकेटकीपर, राहुल-पंत सभी का काट देगा प्लेइंग इलेवन से पत्ता