Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल अगस्त के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही थी। लेकिन अब कुछ कारणों की वजह से सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। बीसीसीआई और बीसीबी ने मिल कर इस सीरीज को अगले साल करवाने का फैसला किया है। अगले साल सितम्बर के महीने में यह सीरीज होने जा रही है।
हालांकि अचानक इस सीरीज के कैंसल होने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक अन्य टीम का हाथ थाम लिया है और उसी के साथ खेलते दिखाई देने वाले हैं।
Rohit Sharma ने थामा इस टीम का हाथ
दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से अपनी डोमेस्टिक टीम मुंबई का एक बार फिर हाथ थामने का फैसला कर लिया है। हिटमैन मुंबई क्रिकेट टीम के साथ आने वाले मैचों की प्रैक्टिस करते दिखाई देने वाले हैं। चूंकि अब भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर के महीने में होने वाली है।
Rohit Sharma to begin training with the Mumbai team from next week, as per reports.
All eyes on the Hitman’s return! 🏏#RohitSharma #CricketNews pic.twitter.com/eOTMTUfmKq
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 7, 2025
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया
जैसा की आप सभी जानते हैं कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में वह अब सिर्फ और सिर्फ वनडे सीरीज में ही खेलते दिखाई देने वाले हैं। बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से अब वह सीधे अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम, दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को एससीजी में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान
लास्ट चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाया था बल्ले का दम
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन टीम के लिए खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 180 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 36.00 की औसत और 100.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 76 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था।
कुछ ऐसा है हिटमैन का ओवरऑल रिकॉर्ड
38 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह सबसे लजवाब है। अब तक उन्होंने 499 मैचों की 532 पारियों में 19700 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 42.18 की औसत और 87.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों की कुटाई की है। इस दौरान उन्होंने 264 के बेस्ट स्कोर के साथ 49 शतक और 108 अर्धशतक भी जड़े हैं। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 9318, लिस्ट ए में 13410 और टी20 में 12248 रन बनाए हैं।