Champions Trophy: बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आगाज होने वाला है, जिसमें भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाने है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के एक ऐसे मुकाबले के बारे में बताने वाले हैं जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंदते हुए 44 रनों से हराया था। भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने इस मैच में वन मैन आर्मी बन कर टीम को जीत दिलाई थी।
पहले Champions Trophy में इस खिलाड़ी ने जड़ा था 141 रन
बता दें क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 1998 में हुई थी। उस टूर्नामेंट के एक मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेयाई टीम को 44 रनों से हराया था। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम का मोर्चा संभालते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से टीम का स्कोर 307 रन किया था। उनकी उस शानदार पारी ने सबको हैरान कर दिया था।
44 रनों से भारत ने जीता मुकाबला
बता दें साल 1998 में खेले गए विल्स इंटरनेशनल कप (चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 308 रनों का टारगेट दिया था।
जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.1 ओवर में ही ढ़ेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में 263 रन ही जोड़ सकी और भारतीय टीम ने इस मैच को 44 रनों से जीत लिया।
क्या इस ICC टूर्नामेंट भारत को मिलेगी कामियाबी
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम को पिछले ODI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के हाथ से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छिनी थी, जिसके टिस आज भी है। उस वनडे टूर्नामेंट में मिली हार के बाद टीम अब इस वनडे टूर्नामेंट को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 8 भारतीय खिलाड़ियों की जगह है पक्की, लड़ाई सिर्फ इन 7 प्लेयर्स को लेकर है