when-india-won-the-world-cup-this-player-left-the-team-created-history-by-taking-a-hat-trick-wicket-in-the-foreign-league

वर्ल्ड कप (World Cup): भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 World Cup 2024) में जीत हासिल की और इसी के साथ वे 17 सालों बाद इस फॉर्मेट में चैंपियन बने. हालाँकि, अब टीम के एक खिलाड़ी ने भारत के विश्व कप (World Cup) जीतते ही टीम का साथ छोड़ दिया है और दूसरी टीम से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.

इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और अब उसने विदेशी लीग में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने विदेशी लीग में ली हैट्रिक

'W,W,W...,' भारत ने जीता वर्ल्ड कप, तो टीम का साथ छोड़ गया ये खिलाड़ी, विदेशी लीग में हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास 1

बता दें कि यहाँ पर पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) की बात हो रही है, जो इस समय लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024 )  में खेलने के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं. उन्होंने यहाँ पर एक मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

दरअसल, शादाब LPL में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए कैंडी फोल्कोंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मुकाबले में शादाब खान (Shadab Khan) ने पहले बल्ले के साथ 17 गेंदों पर 20 रन बनाए और फिर गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

शादाब ने कोलंबो को दिलाई जीत

इस मैच में कोलंबो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. उनके लिए सदीरा समरविक्रमा ने सबसे अधिक 26 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंडी की टीम 15.5 ओवेरों में 147 रनों पर आल आउट हो गई और इसी के साथ कोलंबो ने 51 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

टी-20 वर्ल्ड कप में शादाब का खराब प्रदर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप में शादाब ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वे गेंद के साथ एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे थे इसके अलावा वो बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर सके थे. वे पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और अब खान ने बेहतरीन वापसी की है.

हालाँकि, वर्ल्ड कप में उनका खराब प्रदर्शन ने टीम पर भी असर डाला और पाकिस्तानी टीम के सुपर-8 में क्वालीफाई न कर पाने का ये एक मुख्य कारण था. उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भी कप्तान बाबर आजम ने उनके ऊपर अपना भरोसा बनाए रखा और सभी मैचों में प्लेइंग इलेवेन में भी शामिल किया.

यह भी पढ़ें:आखिरकार जय शाह ने बता ही दिया उस खिलाड़ी का नाम, जो बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, हार्दिक नहीं पहली पसंद