मिलर: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टीम के बीच अभी हाल ही में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज अपने नाम 2-0 से करने में सफल रही है। जबकि अब अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
पहले टी20 मुकाबले में डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी की और 82 रनों की पारी खेली। लेकिन आज हम किलर मिलर की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बेहद ही खतरनाक बल्लेबाजी की थी और 280 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था।
मिलर ने जड़ा था तूफानी शतक
साउथ अफ्रीका टीम के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। मिलर ने अपने करियर में अबतक कई तूफानी पारी खेल चुकें हैं। लेकिन साल 2017 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 सीरीज में डेविड मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था।
डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 मुकाबले में महज 36 गेंदों में ही 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मिलर ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे। जबकि इस मैच में हासिम अमला ने भी 85 रनों की शानदार पारी खेली थी।
शानदार रहा है टी20 करियर
बता दें कि, 35 वर्षीय बल्लेबाज डेविड मिलर टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक हैं। क्योंकि, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 लीग में भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई है।
मिलर अबतक 130 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 33 की औसत और 140 की स्ट्राइक 2591 रन हैं। मिलर ने अबतक 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 4 शतक और 50 अर्धशतक है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी
10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमें डेविड मिलर की शानदार पारी के चलते अफ्रीका टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाने में सफल रही।
इस मुकाबले में मिलर ने 40 गेंदों में ही 82 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। अफ्रीका ने यह मुकाबला 11 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा।