chasing: वाइट बॉल फॉर्मेट में चेस (chasing) करना सबसे मुश्किल माना जाता है और अगर लक्ष्य बड़ा हो तो टीमों को लक्ष्य का पीछा करने में और मुश्किलें आती है. लेकिन कई टीमें ऐसी हैं जिनके लिए कुछ भी नामुमकिन या कठिन नहीं है. आईपीएल जैसे फॉर्मेट में तो चेस करना और मुश्किल होता है और अपने घर में जो भी टीमें अभेद किले तब्दील करने में सफल होती है उसके ट्रॉफी जीतने के चांस ज्यादा होते है.
अपने होम ग्राउंड की परिस्थिति को वो अच्छे से जानते है और इसके चलते ही वो आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेते है. ऐसे समय में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके की टीम पिछले कई सालों से 180 के स्कोर का पीछा नहीं कर पा रही है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी टीमें हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार लक्ष्य का पीछा किया है.
ये टीमें हैं चेस करने में सक्सेसफुल
राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम है. यहाँ पर राजस्थान की टीम ने 38 मुकाबले खेले हैं जिसमें अभी तक 24 मुकाबले उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए देखे हैं. राजस्थान ने अपने घर पर आखिरी बार पिछले साल मुंबई के खिलाफ मुकाबले में चेस किया था. उन्होंने वो मुकाबला 9 विकेट से जीता था. राजस्थान की टीम हमेशा से अपने घर में अच्छा खेलने के लिए जानी जाती है.
कोलकता नाईट राइडर्स- कोलकता नाईट राइडर्स का होमग्राउंड कोलकता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम है. यहाँ पर पिछले कई सालों से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे है और टीमें बड़े लक्ष्य का पीछा आसानी से करने में सफल हो जाती है. कोलकता ने कोलकता ने भी ईडन गार्डन्स में 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. उन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा किया था.
मुंबई इंडियंस- आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई की टीम अपने घर में ज्यादातर मुकाबले जानने के लिए जानी जाती है. मुंबई की बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है और इसके चलते वो इतने बार लक्ष्य का पीछा करने में सफल हुई है. मुंबई की टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स को 5 विकेटों से हराया है और वो अब घर में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गयी है. मुंबई ने अपने घर में 47 बार लक्ष्य का पीछा किया है जिसमें उन्होंने 29 बार सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया है.
Also Read: IPL के बीच Shreyas Iyer की घर वापसी, Punjab Kings के बाद अब Mumbai की टीम के लिए करेंगे कप्तानी