Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: केएल राहुल के DC टीम की हुई पिटाई, तो ख़ुशी से फूले नहीं समाएं सजींव गोयनका, इशारों में KL को किया ट्रोल

KL Rahul
KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि निजी कारणों की वजह से ये शुरुआती मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला वाईजैग के मैदान में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेल रही है।

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और पहले ही ओवर से बल्लेबाजों ने आक्रमक रुख को अपनाया है। इस मैक में जब लखनऊ के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शॉट्स खेला तो टीम के मालिक संजीव गोएंका बेहद ही खुश नजर आए। शॉट्स को इन्जॉय करते हुए इन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को भी ट्रोल किया और पूरी घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

KL Rahul को संजीव गोएंका ने किया ट्रोल

KL Rahul
KL Rahul

इस सीजन के पहले 3 सीजन तक केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जाइंटस की टीम का हिस्सा थे और ये टीम को शानदार शुरुआत देने में फेल हुए थे। इसी वजह से केएल राहुल को फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोएंका के द्वारा भरे मैदान में फटकार लगाई गई थी। अब जब आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो मालिक संजीव गोएंका ने सेलिब्रेट किया और फैंस यह कह रहे हैं कि, इन्होंने अपनी सेलिब्रेशन के दौरान केएल राहुल को भी ट्रोल कर दिया है।

ऋषभ पंत कर रहे हैं लखनऊ की कप्तानी

साल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी थी और 2022 से लेकर 2024 तक केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन साल 2025 की नीलामी के पहले इन्हें बाहर कर दिया गया और इसी वजह से इन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने टीम का हिस्सा बनाया। वहीं ऋषभ पंत को लखनऊ ने नीलामी में अपने साथ जोड़कर उन्हें कप्तानी सौंपी है।

8 ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों ने ठोंक दिए 98 रन

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के बीच वाईजैग के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया। लखनऊ के बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े और उसके बाद एडम मार्करम का विकेट गिरा। अब् दूसरे विकेट के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बीच 3.2 ओवरों में 52 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। लखनऊ की टीम 8 ओवर में 98 रन बना चुकी है, मार्श 51 तो पूरन 31 रन बनाकर नाबाद खड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – केएल राहुल की जगह बेस्ट ऑप्शन था रणजी में 863 रन बनाने वाले खिलाड़ी, लेकिन अक्षर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह प्लेइंग 11 से निकाला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!