Virat Kohli : चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. कांटे की टक्कर वाला ये मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहली सफलता मिल चुकी है. टीम इंडिया को पहली सफलता कूपर के रूप में मिली है. लेकिन मैदान में विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो अब खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ विराट का ये वीडियो खूब धूम मचा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर विराट ने मैदान में ऐसा कर क्या दिया.
विराट ने किया डांस
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में शमी ने टीम इंडिया के लिए पहला विकेट चटकाए. शमी ने पहले तो कूपर को खूब परेशान किया फिर उसके बाद उन्हें अपने जाल मैंनेसा फंसाया की वो राहुल को अपना कैच थमा बैठे. वहीं इसके बाद ही विराट कोहली मैदान पर ही डांस करने लगे.
विराट के डांस का वीडियो देख फैंस खुशी से पागल हो गए. विराट विकेट के बाद मैदान पर भांगड़ा करते हुए दिखे. वो अपना दोनों हाथ उसी अंदाज में घुमा रह थे. वहीं अब u का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें ऐसा पहली बात नहीं है कि विराट का मैदान के अंदर से कोई वीडियो या फोटो वायरल हुआ है, पहले भी उनका कई वीडियो सामने आ चुका है जो फैंस को काफी पसंद होता है.
Virat Kohli 😂 #INDvsAUS pic.twitter.com/udpbizu0w8
— 𝑮𝒂𝒓𝒃𝒂𝒈𝒆 𝑮𝒉𝒐𝒔𝒕 👻 (@GarbageGhostOG) March 4, 2025
नहीं हुआ कोई बदलाव
बता दें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. टीम ने वहीं प्लेइंग 11 रखी है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में थी. टीम इंडिया ने फिर एक बार वरुण पर भरोसा जताया है. वहीं हर्षित राणा को इस मुकाबले में भी आराम दिया गया है. वहीं बाकी सभी खिलाड़ी टीम के साथ बने हुए है.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव