Sanjiv Goenka and Rishabh Pant: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हुए मुकाबले में हारने के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त हो गया है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम एलएसजी की यह इस सीजन की सातवीं हार थी और यही कारण है कि यह टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इधर जैसे ही यह टीम प्लेऑफ से बाहर हुई वैसे ही इसके मालिक संजीव गोयनका भड़क उठे और बीच मैदान ऋषभ पंत की क्लास लगाते नजर आए।
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली सातवीं हार

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस दौरान इसकी ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली। वहीं हैदराबाद की ओर से एहसान मलिंगा ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए काफी बेहतरीन शुरुआत की और 18.2 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिए। इस मैच में हारने के साथ ही यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और यही कारण है कि इसके मालिक भड़क उठे।
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत में हुई लंबी बातचीत
इधर जैसे ही मैच खत्म हुआ संजीव गोयनका मैदान पर पहुंच गए। वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ लंबी बातचीत करते नजर आए। इस दौरान संजीव गोयनका थोड़े गुस्से में भी रहे और आखिर हो भी क्यों न पंत इस सीजन न ही कप्तानी और न ही बल्लेबाजी से कुछ खास कर सके।
— Pappu Plumber (@tappumessi) May 19, 2025
फ्लॉप रहे Rishabh Pant
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन इस सीजन वह 12 मैचों में सिर्फ और सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 12 और स्ट्राइक रेट 100 का रहा है, जो कि काफी बेकार है और यही वजह है कि इसके मालिक नाखुश हैं।

