IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है इसके लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जब नीलामी का आयोजन किया गया था तो सभी टीमों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार खिलाड़ियों को इस बार में शामिल किया था। इस टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड गए थे और इसी वजह से वह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में भी शामिल हुए और उनमें से कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए चुन भी लिया गया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो हिंदू धर्म का है और इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया है।
IPL 2025 में अनसोल्ड हुआ बांग्लादेश का हिन्दू खिलाड़ी

आईपीएल 2025 की नीलामी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से लिटन दास ने खुद को रजिस्टर्ड किया था लेकिन जब नीलामी के दौरान इनका नाम सामने आया तो किसी भी टीम के द्वारा इन्हें शामिल नहीं किया गया। दरअसल बात यह है कि, आईपीएल 2025 की में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है हालांकि कुछ लोग इसे बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे हिंदुओं के अत्याचार के ऊपर फैसले के तौर पर भी देख रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बैन करने के संबंध में कोई भी जानकारी सजा नहीं की गई है।
कराची किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे लिटन दास
IPL 2025 के लिए लिटन दास ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए भी खुद को रजिस्टर्ड किया था और इन्हें कराची किंग्स ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बांग्लादेश के कई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं और जब कराची किंग्स ने इन्हें अपने साथ जोड़ा था तो वहां की मैनेजमेंट के द्वारा इनके लिए एक संदेश भी जारी किया गया था। उस संदेश में यह कहा गया था कि, आपके आने से हमारी टीम बहुत ही स्ट्रांग हो जाएगी और हम खिताब के करीब पहुंच जाएंगे।
इस प्रकार का है टी20 में प्रदर्शन
अगर बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लिटन दास के क्रिकेट करियर की तो इनका T20 कैरियर बेहद शानदार रहा है। इन्होंने अपनी अभी तक के करियर में खेले गए कुल 232 मैचों की 226 पारियों में 24.31 की औसत और 126.89 की स्ट्राइक रेट से 5251 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने एक शतक और 30 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेती हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के साथ टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिग्गज गेंदबाज चोटिल, 4 महीने तक नहीं खेल पायेगा क्रिकेट