Rishabh Pant: SRH बनाम LSG के मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर SRH की मजबूत बैटिंग लाइन अप को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट और समर्थकों का मानना था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का यह फैसला LSG के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन पहली पारी के समाप्त होने पर SRH की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की कप्तानी की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे है.
SRH के सामने ऋषभ ने की शानदार कप्तानी
सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने LSG के लिए एक्सेपर्ट यह प्रेडिक्ट कर रहे थे कि आज LSG 300 रन खाएगी लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार कप्तानी और LSG की शानदार गेंदबाजी की मदद से SRH हैदराबाद के मैदान पर 190 रन ही बना पाई. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर तरह- तरह के रिएक्शन सामने आ रहे है.
यहाँ देखे ऋषभ पंत की कप्तानी पर ट्विटर रिएक्शन
‘वादा किया है तो निभाना पड़ेगा..’#RishabhPant
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 27, 2025
Rishabh Pant right now 😂#SRHvLSG#SRHvLSG pic.twitter.com/rHuWWGXqLq
— Royal Tiger🇮🇳🇮🇳 (@Shekhawat0005) March 27, 2025
Rishabh Pant Mass🥵💥🛐#SRHvLSG #SRHvsLSG #LSGvsSRH #LSGvSRH https://t.co/JQvHgdxCUi
— NANI STARK (@Nani_Stark_1117) March 27, 2025
“Pant’s Bold Move: Is Rishabh Pant Sabotaging Sunrisers’ Win?” https://t.co/w6XRWtC62c
— Violet Rivera (@violet_riv55706) March 27, 2025
LSG – “AB HUMKO CHAHIYE FULL IJJAT”
CAPTAIN RISHABH PANT TAKE A BOW#LSGvsSRH #RishabhPant— Baba Sant (@DogerHridy70026) March 27, 2025