Prithvi Shaw: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 23 जनवरी से होने वाली है। साथ ही आईसीसी के बड़े इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है, लेकिन इन दोनों ही इवेंट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम नहीं है।
पृथ्वी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह लगातार टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह उसमें नाकाम हो रहे हैं। पिछले दिनों उन्हें फिटनेस और अनुशासनहीनता संबंधि समस्या के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था और अब वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं Prithvi Shaw
अपने डेब्यू मैच से ही भारतीय टीम में तहलका मचाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह वर्तमान में ना को टीम इंडिया का हिस्सा हैं और ना ही अपनी घरेलू टीम मुंबई का। अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान हुआ है, उसमें पृथ्वी को नहीं चुना गया है।
पृथ्वी आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2021 में खेलते नजर आए थे। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें दोबारा टीम में वापसी का माैका नहीं दिया।
फिटनेस को लेकर किया टीम से बाहर
बता दें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट से भी बाहर कर दिया गया है। उन्हें खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की समस्या के लिए टीम से बाहर किया गया है।
पृथ्वी को टीम इंडिया से भी लगातार विवादों में रहने और फिटनेस का हवाला देकर टीस से बाहर कर दिया था। मुंबई ने भी पृथ्वी को बाहर किया उसके बाद 23 जनवरी से शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी में टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इस टीम का थाम सकते हैं हांथ
पृथ्वी शॉ लगातार टीम से बाहर चलने के कारण पिछले दिनों बेहद निराश थे। उस दौरान इंग्लैंड के वनडे कप क्रिकेट में हिस्सा लेने गए थे। जिसमें उन्होंने बेहद शानादार प्रदर्शन किया था। बता दें इंग्लैंड में भारत के घरेलू क्रिकेट की तरह ही काउंटी क्रिकेट खेला जाता है। पृथ्वी को अपना करियर बचाने का यह आखिरी मौका नजर आता है, इसके जरिए ही पृथ्वी अपने करियर को सुरक्षित रखना चाहेंगे।
बात दें पृथ्वी शॉ पिछले दिनों इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं और आने वाले सीजन में भी वह टीम के साथ क़ॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। उनके शानदार फॉर्म के बाद टीम के कोच और मैनेजमेंट पृथ्वी के साथ आगे भी खेलना चाहते हैं। वह अपने करियर को सुरक्षित रखने के लिए नॉर्थहैम्पटनशायर का दामन एक फिर से थाम सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानें कब, कहाँ और किस डेट को देख सकते हैं विराट कोहली का रणजी मैच, यहाँ फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का ले सकते मजा