सीएसके (CSK): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन ख़त्म हो चुका है. जिसके बाद सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपनी मजबूत टीम बनाने का प्रयास किया है. जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है जबकि कुछ खिलाडियों को इस ऑक्शन में किसी फ्रैंचाइज़ी ने पूछा तक नहीं है. इस ऑक्शन के बाद सीएसके (CSK) ने अपने कप्तान का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को फिर से कप्तानी दी है.
ऋतुराज गायकवाड़ बने CSK के कप्तान
आपको बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले सीजन सीएसके का कप्तान बनाया गया था हालाँकि पिछले साल सीएसके आरसीबी के खिलाफ मैच हारकर आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सीएसके किसी और को कप्तान बना सकती है लेकिन सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की पहले सीजन कप्तानी काफी साधारण थी जिसकी वजह से सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं सकी थी.
रविंद्र जडेजा बन सकते हैं CSK के उपकप्तान
ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनाने के बाद अब इस खिलाडी को उपकप्तान बनाने का फैसला ले सकती है. दरअसल सीएसके की टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बना सकती है. रविंद्र जडेजा को साल 2022 में सीएसके का कप्तान बनाया गया था.
लेकिन जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद एमएस धोनी ने बीच सीजन में कप्तानी संभाली और उसके अगले सीजन में टीम को चैंपियन बनाकर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी.
जडेजा सीएसके के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक है और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है लेकिन वो कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन अब टीम मैनेजमेंट उनको मना कर उपकप्तान बना सकती है.सीएसके के लिहाज से ये मेगा ऑक्शन अच्छा रहा है और उन्होंने अपने घर की कंडीशन को देखते हुए अपनी टीम बनायीं है.
डिस्क्लेमर– इस बात का कोई ऐलान नहीं किया गया है कि सीएसके का अगला उपकप्तान कौन बनेगा लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.