Sarfaraz Khan: भारत के डॉन ब्रैडमेन कहे जाने वाले स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हमेशा से चर्चाओं में बने रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था और तभी से वह चर्चा का केंद्र हैं। चूंकि कभी वह अपने बल्ले की गरजन से सभी का मुंह बंद कर देते हैं। तो कभी अपने सेलिब्रेशन से चर्चा का विषय बन जाते हैं।
इस समय वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस समय वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातों को लिक करने को लेकर चर्चाओं में आए हैं। हालांकि आज हम उनके एक ऐसे पुराने किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद वह गहरे सदमें में चले गए थे और क्रिकेट से दुरी बना ली थी।
Sarfaraz Khan पर लगा था गंभीर आरोप
दरअसल, जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की उम्र 13 साल थी तो उन पर गलत उम्र बताने का आरोप लगा था। साल 2011 में एक स्कूल ने उनपर गलत उम्र बताने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके हड्डियों की जांच की गई थी और उसमें उनकी उम्र 15 साल निकली थी। इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मगर बाद में फिर एडवांस टेस्ट में पता चल कि वह 13 साल के ही हैं। लेकिन इस बीच उनके साथ जो हुआ उसने उनका मनोबल गिरा दिया और वह गहरे सदमे में पहुंच गए।
गहरे सदमें में पहुंचे सरफराज खान
मालूम हो कि उस इंसिडेंट के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) गहरे सदमें में पहुंच गए थे और उन्होंने थोड़े समय के लिए क्रिकेट से दुरी बना ली थी। उन्हें वापस से नॉर्मल होने और मैदान पर कमबैक करने के लिए मनोवैज्ञानिक की भी मदद लेनी पड़ी थी। इसके अलावा साल 2015 में अनुशासनहीनता के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।
अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर हुए थे सरफराज
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने साल 2015 में अंडर-19 चैंपियनशिप सेमीफाइनल मैच के दौरान मुंबई की ओर दे खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को मैच जिताया था। मगर इस दौरान उन्होंने चयनकर्ताओं की तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे, जिस वजह से उन्हें टीम से ड्राप होना पड़ा था। साथ ही उनके 2 साल के मैच फ़ीस पर भी रोक लगा दी गई थी।