Shardul Thakur

Shardul Thakur: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को साल 2023-24 में हुए साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं मिला था.

वहीं दूसरी तरफ जब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) का हुआ तो शार्दुल ठाकुर को उधर भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया और IPL में मौका न मिलने के बाद हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए विदेश की टीम से खेलने का फैसला कर लिया है.

शार्दुल ठाकुर ने मिलाया काउंटी क्रिकेट से हाथ

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जिन्हे बीते 18 महीनों से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के सीजन के समाप्त होने के बाद और आईपीएल के बीच में शुरू होने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है. शार्दुल ठाकुर अब काउंटी क्रिकेट के सीजन 2025-26 के दौरान एसेक्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट होना चाहेंगे शार्दुल

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2025 में किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने का फैसला नहीं किया है. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट के सीजन के शुरूआती राउंड के मुकाबले में एसेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड (England) दौरे के लिए सेलेक्ट होने का प्रयास करेंगे. अगर शार्दुल ठाकुर एसेक्स के लिए काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते है तो हो सकता है कि उन्हें लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए रेड बॉल स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाए.

इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल बन सकते है अहम हथियार

हाल ही में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद सेलेक्शन कमेटी भी इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी. ऐसे में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जिस प्रकार का खेल खेलते है शार्दुल भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर एक बोलिंग ऑलराउंडर का रोल निभा सकते है जो नई गेंद से विकेट लेने के साथ- साथ बल्ले से भी लोअर मिडिल ऑर्डर में रन बनाने में कामयाब हो सकते है.

यह भी पढ़े: 500 दिन बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में होगी वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने होंगे रवाना! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस