Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: शार्दुल ने अभिषेक-ईशान को किया आउट, तो काव्या मारन को लगा गहरा सदमा, कैमरे पर आंसू छिपाते आईं नज़र

Shardul Thakur
Shardul Thakur

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का हिस्सा हैं। नीलामी के दौरान ठाकुर नहीं बिके थे लेकिन बाद में इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें स्क्वाड में शामिल कर लिया गया।

शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) 27 मार्च के दिन लखनऊ और हैदराबाद के दरमियान खेले जा रहे मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं और इस मुकाबले में इन्होंने अपनी छाप महज 2 ही ओवरों में छोड़ दी है। इस मुकाबले में इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Shardul Thakur ने दिए शुरुआती झटके

When Shardul Thakur dismissed Abhishek-Ishaan, Kavya Maran was deeply shocked, she was seen hiding her tears on camera
When Shardul Thakur dismissed Abhishek-Ishaan, Kavya Maran was deeply shocked, she was seen hiding her tears on camera

लखनऊ सुपर जाइंटस के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पारी के तीसरे और स्पेल के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को डीप स्क्वायर लेग में निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। इसके अगली ही गेंद में इन्होंने पिछले मैच के शतकवीर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत के हाथों में विकेट के पीछे कैच कराया। शार्दूल की गेंदबाजी को देखने के बाद लखनऊ के खेमें में खुशी की लहर साफ तौर पर देखी जा सकती है।

निराश नजर आईं काव्या मारन

सन राइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हमेशा ही मैदान में मौजूद रहती हैं और ये अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दिखाई देती हैं। इस मुकाबले में भी ये मैदान में मौजूद हैं। लेकिन जैसे ही अभिषेक शर्मा को शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आउट किया तो इनके चेहरे में मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती थी। इसके बाद ईशान किशन के विकेट ने इन्हें दोबारा मायूस कर दिया। काव्या मारन के रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Shardul Thakur के सामने नहीं चलता है अभिषेक का जादू

भारतीय गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) और अभिषेक शर्मा जब भी आमने-सामने आए हैं तो इसमें शार्दूल का पलड़ा भारी रहा है। शार्दूल ठाकुर ने इनके खिलाफ पिछली 7 टी20 पारियों में 24 गेदें फेंकी हैं और इस दौरान अभिषेक ने महज 26 रन बनाए हैं और 3 मर्तबा ये शार्दूल का शिकार बने हैं। शार्दूल ठाकुर के सामने अभिषेक शर्मा औसत महज 8.66 का रहा है।

इसे भी पढ़ें – ‘आज दिखाते हैं..’, ऋषभ पंत का बड़बोलापन, कप्तानी के घमंड में भूल बैठे खेल की मर्यादा, पैट कमिंस की टीम पर कसा तंज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!