सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एक और टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में 46 रनों से हरा दिया है और सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। इस सीरीज के प्लेयर ऑफ़ द सीरीज कप्तान सूर्या रहे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान अपनी फॉर्म और टीम के प्रदर्शन पर काफी कुछ कहा।
सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। सूर्या ने तीन अर्धशतक जड़े और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने कुल 242 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया।
Suryakumar Yadav ने कही ये बात

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने और फॉर्म में लौटने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। एक लंबा साल बीत गया और ऐसे पलों का लंबा इंतजार रहा। मैंने हमेशा इस पल के आने का सपना देखा था। आपने (मुरली कार्तिक) अहमदाबाद में पिछली सीरीज से पहले यही कहा था – जब SKY हो तो डरने की जरूरत नहीं।”
सूर्या ने आगे बताया कि उन्होंने वही सब किया, जो वो पिछले एक साल से कर रहे थे। अपनी दिनचर्या का पालन किया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता था कि वो फॉर्म में हैं, बस रन नहीं बना पा रहे। सूर्या ने कहा, “यह बहुत अच्छी सीरीज रही और इस तरह वर्ल्ड कप में जाना वाकई खास है।”
इसके बाद कप्तान ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा, “चाहे आप जीतें या हारें, आप खेल से हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं। जब हम मुंबई लौटकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेंगे, तो हम बैठकर पिछले पाँच मैचों और पूरे साल का विश्लेषण करेंगे – हमने क्या अच्छा किया और हम कहाँ सुधार कर सकते हैं। फिर हम अपना अभियान शुरू करेंगे।”
कुछ ऐसा रहा अंतिम मैच का हाल
भारत-न्यूजीलैंड का अंतिम टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में हुआ और टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इस बीच ईशान किशन ने 43 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 30 गेंदों में 63 रन आए। विरोधी टीम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन में सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं जैकब डफी, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुई।
272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर कुल 225 रन बनाने में कामयाब हुई। लेकिन 46 रन से मैच हार गई। इस टीम के लिए फिन एलेन ने सबसे अधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा ईश सोढ़ी के बल्ले से 33 रनों की तेज तर्रार पारी देखने को मिली। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल ने तीन सफलताएं अर्जित की।
FAQs
टीम इंडिया को अगला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेलना है?
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 5th T20I Stats: बुमराह ने कटाई नाम, सूर्या-ईशान ने बनाया इतिहास, मैच में बने कुल 21 बड़े रिकॉर्ड