Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है और इस जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना हो रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी के द्वारा बड़ा इनाम दिया गया। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि, भारतीय टीम के अलावा अन्य किसी भी टीम को कुछ भी नहीं मिला है। उपविजेता न्यूजीलैंड समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य 6 टीमों को भी आईसीसी ने प्राइज़ मनी दी है।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 12 सालों के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है।

Champions Trophy विजेता टीम इंडिया को मिले इतने करोड़ रुपए

Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है और भारतीय टीम को आईसीसी के द्वारा ट्रॉफी के साथ ही बड़ी धनराशि इनाम के तौर पर मिली है। आईसीसी के प्रेसीडेंट जय शाह ने भारतीय टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये की राशि दी है। इस भारी भरकम राशि के साथ ही आईसीसी के द्वारा भारतीय टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी है।

इन टीमों को भी मिली धनराशि

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले की उपविजेता न्यूजीलैंड को आईसीसी के द्वारा 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों ही टीमों को करीब 4.9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा जो टीमें पांचवें और छठे स्थान पर है उन्हें 3.03 करोड़ दिए जाएंगे। जबकि सातवें और आठवें स्थान पर अपने अभियान को समाप्त करने वाली टीमों को 1.21 करोड़ रूपए इनाम के तौर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – IND VS NZ CT FINAL 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लिया 25 साल पुरानी हार का बदला, 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...