When these 2 Indian players did not get a chance in Team India for the Champions Trophy, they decided to play for a foreign team

Team India: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बोर्ड में 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। जबकि बाकि के 3 खिलाड़ियों को नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर टीम से जोड़ रखा है।

हालांकि जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है उनमें से दो ने भारत छोड़ विदेशी टीम की ओर से खेलने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो विदेशी टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

विदेशी टीम के लिए खेलते दिख सकते हैं ये दो खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा न बन पाने के बाद, जो खिलाड़ी विदेशी टीम की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं उनमें पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर हैं। मालूम हो कि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड में खेलते दिखाई दे सकते हैं। भारत के ये दोनों स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।

काउंटी खेलते दिख सकते हैं पृथ्वी और शार्दुल

पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर

बताते चलें कि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 में खेलते दिखाई दे सकते हैं। पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि वह पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर एसेक्स के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि शार्दुल ने हाल ही में एसेक्स की ओर से काउंटी खेलने के लिए करार किया है।

ज्ञात हो कि यह पहली बार है जब शार्दुल यहां पर खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि पृथ्वी तो पहले भी अपने प्रदर्शन से आग लगा चुके हैं और उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा ही कमाल कर सकते हैं।

कुछ ऐसा है पृथ्वी और शार्दुल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

मालूम हो कि पृथ्वी शॉ ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैचों की 102 पारियों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 13 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 91 फर्स्ट क्लास मैचों की 162 पारियों में 296 विकेट लेने के साथ ही 2389 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मैच