टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो भारत छोड़, चंद रुपयों के लिए अब इस मुल्क में खेल रहे हैं क्रिकेट 1

टीम इंडिया (Team India): भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलता है, तो वे किसी अन्य देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लेते हैं और ऐसे उदाहरण हमारे सामने कई हैं क्योंकि अमेरिका की टीम में कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं.

इसी कड़ी में अब टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है तो उन्होंने दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है और वे अन्य देश में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

करुण नायर ने छोड़ा भारत

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो भारत छोड़, चंद रुपयों के लिए अब इस मुल्क में खेल रहे हैं क्रिकेट 2

भारत के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में तेहरा शतक लगाया है लेकिन उसके बाद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.

नायर ने अब भारत को छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. दरअसल, इस समय इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वे इंग्लैंड पहुँच चुके हैं. इस टूर्नामेंट में नायर नॉर्थम्प्टनशायर का हिस्सा हैं और इस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। हालाँकि, इस टीम के साथ उनका कितने पैसों में करार हुआ है, इसकी कोई अधिक जानकारी नहीं है.

जयदेव उनादकट भी इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट

बता दें कि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में खेलने का फैसला किया है और अब वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. उनादकट इस टूर्नामेंट में ससेक्स की टीम का हिस्सा हैं और वे प्लेइंग इलेवन में भी नजर आ सकते हैं.

अगर उनादकट की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में ही अपना डेब्यू कर लिया है लेकिन वे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों में ही मौका दिया गया था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है.

अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा

बता दें कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ नायर और उनादकट ही नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ और सिद्दार्थ कौल भी खेल रहे हैं. इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहे हैं और इस बार भी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: 3 विकेटकीपर के साथ 4 खतरनाक तेज गेंदबाजों को मौका, तो शिवम दुबे का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!