टीम इंडिया (Team India): पाकिस्तान और भारत के रिश्ते बहुत ख़राब है और इसी की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी लेकिन अब बीसीसीआई के निर्णय को चुनौती देते हुए ये खिलाड़ी न सिर्फ पाकिस्तान जा सकते है बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी खेलेंगे. यहीं नहीं ख़राब रिश्तों की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में भी नहीं खेल पाते है.
टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन ये सपना बहुत कम लोगों का ही पूरा हो पाता है. जबकि बहुत से खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए दूसरे देश से खेलना शुरू कर देते है. आज कई ऐसी टीमें हैं जहाँ पर भारतीय खिलाड़ी खेल रहे है.
यूएई के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलते है टीम इंडिया के खिलाड़ी
यहीं नहीं वो अपने प्रदर्शन से टीम का अहम हिस्सा भी बनते जा रहे है. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय मूल के खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था और उसके बाद उन्हें अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था जहां पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलते है.
नीलेश केशवानी- नीलेश भारतीय मूल के खिलाड़ी है जिन्हे टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह से उन्होंने यूएई का रुख किया है और अब वो यूएई की टीम से खेल रहे है. यूएई की टीम में कई पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी खेलते है. नीलेश ने अभी तक यूएई के लिए 12 टी20 मैचों की 6 पारियों में 55 की औसत से 55 रन बनाये है.
राहुल चोपड़ा- राहुल चोपड़ा भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है लेकिन अब यूएई की तरफ से खेल रहे है. उन्होंने अभी तक यूएई के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 14 पारियों में 40 की औसत से 404 रन बनाये है.
सिमरनजीत कंग- सिमरनजीत भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है. उन्होंने भी अभी तक यूएई के लिए 11 टी20 मैचों में 14 की औसत और 5.60 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए है.