Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6… टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो विदेशी मुल्क से खेला ये बल्लेबाज, T20I में 27 गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास

T20I

T20I: आज क्रिकेट में इतनी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है कि हर खिलाड़ी को इंटरनेशनलर क्रिकेट में डेब्यू करना मुश्किल हो गया है। क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद करने वाले खेल है। इसे न केवल  लोग देखना पसंद करते हैं बल्कि युवाओं में इसे खेलने को लेकर भी जुनून देखा गया। बचपन में हर बच्चे का एक बार यह सपना तो जरूर होता है कि वह बड़ा होकर क्रिकेटर बने। 

लेकिन कुछ के सपने पूरे हो पाते हैं और कुछ के नहीं। आज तो इसे लेकर इतनी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है कि कुछ खिलाड़ियों को तो अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इंटरनेशलन में डेब्यू का मौक नहीं मिलता है। जिस कारण खिलाड़ी अपने देश का साथ छोड़ किसी अन्य देश से खेलने का फैसला कर लेते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जोकि ताल्लुख तो भारत से रखते हैं लेकिन उन्होंने विदेशी मुल्क से खेलते हुए टी20 (T20I) में कमाल कर दिया। उन्होंने टी20आई (T20I) में महज 27 गेंदों में ही शतक जड़ डाला था। तो आईए जानते हैं उस खलािड़ी के बारे में-

इस खिलाड़ी ने T20I में 27 गेंदों में जड़ा शतक 

T20I

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह एस्तोनिया देश के खिलाड़ी सहिल चौहान हैं। जिन्होंने टी20 में इतिहास रच दिया था। उन्होंने पिछले साल साइप्रस बनाम एस्टोनिया मैच के दौरान टी20 (T20I) इंटरनेशनल मैच में महज 27 गेंदों में ही शतक जड़ डाला था। सचिन ने साइप्रस के खिलाफ 41 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से 6 चौके और 18 छक्के आए थे। 

6,6,6,6,6,6… टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो विदेशी मुल्क से खेला ये बल्लेबाज, T20I में 27 गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास 1

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर शामिल इन 7 खिलाड़ियों को अगले 2 महीने तक टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, कोच गंभीर का बड़ा फैसला

भारतीय मूल के हैं साहिल चौहान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साहिल चौहान (Sahil Chauhan) भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म हरियाणा के पिंजौर जिले में हुआ था। सचिन ने अपनी प्रांभिक शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई पंजाब से ही की थी। इसके बाद उन्होंने परास्नातक की डिग्री मोहाली से प्राप्त की थी। इसके बाद साहिल ने सितंबर 2023 में जिब्राल्टर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। 

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल 

पिछले साल खेले गए इस मैच में साइप्रस बनाम एस्टोनिया के बीच मैच खेला गया। साइप्रस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साइप्रस ने 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसके जावब में उतरी एस्टोनिया की टीम ने महज 4 विकेट के नुकसान पर ही 13 ओवर में 194 रन बनाए हैं। अंत में एस्टोनिया ने 6 विकेट से मैच का को अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के क्रिकेट करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 22 मैच ही खेले हैं। उन्होंने एस्तोनिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 21 पारियों में सचिन ने 29.93 की औसत से 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतक और एक अर्धशतक ही आया है। चौहान ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में 27 चौके और 43 छक्के जड़े हैं। 

यह भी पढ़ें: रियान पराग (कप्तान), वैभव, आयुष म्हात्रे, जितेश, ऋतुराज, शमी, अक्षर… ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!